September 25, 2024

मुकुंदपुर में होने जा रहा कव्वाली का आयोजन सभी लोगों को पहुंचने का किया आग्रह

0

अमरपाटन
शहेंनशाहे मध्यप्रदेश सरकार शाहताज मुहिब्बेअली का सालाना उर्स 12 मार्च से शुरू होना है।  मध्यप्रदेश में सरकार शाहताज मुहिब्बेअली को शहेंनशाहे मध्यप्रदेश के नाम से जाना जाता आप की मजारें अकदस मुकुन्दपुर  में है आप की करामतो का फ़ैज़ हर समय जारी रहता है देश के कोने कोने से लोग आप की जियारत के लिए मुकुन्दपुर आते हैं और फ़ैज़ आब होते हैं हर साल चौत की पंचमी मे आप के यहां तीन दिवसीय मेले का आयोजन बड़े धूमधाम से होता है।  और सानदार कौब्बाली का प्रोग्राम जिसमें देश के मसहूरो मारूफ कौब्बालो की कौब्बाली और नातियां कलाम की महफ़िल सजती है पूरे कार्यक्रम का आयोजन कमेटी की तरफ से किया जाता है कमेटी के सदर मो.मोहसिन ने बताया की इस वर्ष   सरकार का 806 वां उर्स मनाया जायेगा।  12 मार्च 2023 से सरकार का सालाना उर्स 14 मार्च तक रहेगा 12 मार्च को सरकार का पहला कुल सुबह सरकार का गुस्ल दुरूद‌ फातिहा कुरानखानी और पूरे दिन चादरपोशी का दौर चलेगा और  13 मार्च को सरकार का दूसरा कुल मनाया जायेगा‌ पूरे दिन दुरूद फातिहा चादरपोशी, और नातों कलाम का दौर होगा और रात में सजेगी महफिलें समा जिसमें उल्माये केराम की तकरीर और नातियां कलाम के साथ पूरी रात फैजे शाहताज के सदके में पूरी रात गुजर जायेगी। 14 मार्च को मनाया जायेगा सरकार का तीसरा कुल सुबह से नियाज़ फातिहा लंगरे आम चादरों का रेला देखने के मिलेगा। और रात शानदार  कब्बाली का आयोजन होगा।  जिसमें कब्बाल  जुनैद सुल्तानी सूफी के सूफी कलाम और कब्बाला फ़िरदौस जहां के बीच होगा  कब्बाली का जंगी मुकाबला बताया गया की सरकार के उर्ष में तीनों दिन रात दुकानें खुली रहती है और लाखों की तादात में उर्ष मे लोग पहुंचते हैं और सरकार शाहताज सब की मुरादें पूरी करते  प्रसासन द्वारा तीनों दिन  चाक चौबंद ब्यवस्था चप्पे चप्पे में रहती है सीसीटीवी कैमरे से निगरानी स्वास्थ व्यवस्था  सहित  सभी व्यवस्था की कमेटी की तरफ से  पूरा इंतजाम रहता है।  कमेटी की जानिब से सरकार के उर्स मुबारक में तमाम आवाम से पहुंचने की अपील की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *