कम्युनिटी मेडिसिन विभाग ने आई.ए.पी.एस.एम. के कॉन्फ्रेंस में प्रस्तुत किए 12 शोध पत्र
रायपुर
पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के सामुदायिक चिकित्सा विभाग के शिक्षकों एवं स्नातकोत्तर छात्रों- छात्राओं द्वारा शोधों की प्रस्तुति आई.ए.पी.एस.एम. (इंडियन एसोसिएशन आॅफ प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन) के 50वें सम्मेलन समारोह में किया गया जो कि राष्ट्रीय पोषण संस्थान, हैदराबाद में 2 से 4 फरवरी के बीच संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर के सामुदायिक चिकित्सा विभाग (कम्युनिटी मेडिसिन डिपार्टमेंट) से 12 अनुसंधान प्रस्तुत किए गए।
अनुसंधान प्रस्तुत करने वाले डॉक्टरों में प्रमुख रूप से प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. निर्मल वर्मा सहित प्राध्यापक डॉ. कमलेश जैन, सह प्राध्यापक डॉ. आशीष कुमार सिन्हा, सहायक प्राध्यापक डॉ. प्रशांत जैसवाल सहित स्नातकोत्तर छात्र-छात्राएं भी शामिल थे। ये सम्मेलन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बीबीनगर तेलंगाना द्वारा राष्ट्रीय पोषण संस्थान हैदराबाद में आयोजित किया गया था जिसमें देश और विदेश से आए विभिन्न चिकित्सक शोधकतार्ओं द्वारा अपने-अपने शोध कार्यों की प्रस्तुति दी गई।