ओलिम्पिक पदक विजेता हॉकी खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी नौकरियां
चंडीगढ़
पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने अपने सरकारी आवास पर भारतीय हाकी टीम के खिलाडिय़ों का सम्मान करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान जल्द ही ओलिम्पिक पदक विजेता हाकी खिलाडिय़ों को दर्जा एक की नौकरियों के नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। मीत हेयर ने कहा कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली रा’य सरकार पंजाब को खेलों में अग्रणी बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी और हाकी की नर्सरी के तौर पर जाना जाता पंजाब इस खेल में देश का नेतृत्व करेगा।
उन्होंने राज्य में हाकी खेल को और प्रफुल्लित करने के लिए खिलाडिय़ों से सुझाव मांगे। हाकी खेल के बुनियादी ढांचे को और मजबूत करने तथा रा’य में हाकी लीग शुरू करने संबंधी भी विचार-विमर्श किया। मीत हेयर ने कहा कि पंजाब के लिए गर्व की बात है कि टीम में कप्तान समेत रा’य के 10 खिलाड़ी हैं। उन्होंने खिलाडिय़ों को इस साल होने वाले एशियाई खेल और अगले साल होने वाले पैरिस ओलिम्पिक खेल के लिए शुभकामनाएं भी दीं। विश्व कप में नतीजे आशा के अनुसार न आने पर उन्होंने खिलाडिय़ों को हिम्मत न हारने की सलाह देते हुए कहा कि जीत-हार खेल का हिस्सा है।
भारतीय हाकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने खेल मंत्री को विश्वास दिलाया कि आने वाले मुकाबलों में देश और रा’य का नाम रौशन करने तथा अपना प्रदर्शन और अधिक बेहतर करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करेंगे। टीम के मिडफील्डर और ओलिम्पिक खेल में भारत के कप्तान रहे मनप्रीत सिंह ने पंजाब सरकार द्वारा खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई करने पर धन्यवाद किया। खेल मंत्री ने कप्तान हरमनप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, हाॢदक सिंह, आकाशदीप सिंह, वरुण कुमार, शमशेर सिंह, कृष्ण पाठक, सुखजीत सिंह के अलावा ओलिम्पिक पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों रुपिंद्र पाल सिंह, दिलप्रीत सिंह और सिमरनजीत सिंह को भी सम्मानित किया। हाकी खिलाडिय़ों ने खेल मंत्री को अपने ऑटोग्राफ वाली टी-शर्ट और हाकी स्टिक भेंट की। इस अवसर पर प्रमुख सचिव राज कमल चौधरी और निदेशक अमित तलवाड़ भी उपस्थित थे।