हाईटेंशन लाइनों की शिप्टिंग से कोलार में 6 महीने होगी घोषित-अघोषित बिजली कटौती
भोपाल
राजधानी के कोलार इलाके में करीब तीन महीने से कोलार सिक्सलेन सड़क का निर्माण कार्य जारी है। सड़क की जद में आ रही बिजली लाइनों और मेन हाईटेंशन लाइनों को शिफ्ट करने का काम जारी है। ऐसे में अब कोलार के शहरी क्षेत्र में आगामी छह महीनों तक रोजाना लाइनों की शिफ्टिंग के कारण शटलाइन की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी। शिफ्टिंग के कारण बिजली कंपनी के तय शेड्यूल के आधार पर घोषित शटडाउन (कटौती) का शेड्यूल लगातार जारी होगा, लेकिन इसके बाद अघोषित बिजली कटौती भी होने की उम्मीद है। ऐसे में कोलार क्षेत्र की पांच लाख आबादी को संभवत: जून-जुलाई तक बिजली कटौती से रूबरू होते रहना पड़ेगा। विभागीय सूत्रों के अनुसार राजधानी के दूसरे शहरी इलाकों की अपेक्षा कोलार रोड में आगामी दिनों में 10 गुना तक ज्यादा शटडाउन लेने की संभावना है।
शुरू हुई शिफ्टिंग, रोजाना 5 से 6 घंटे हो रही कटौती
बिजली कंपनी अब तक कोलार रोड स्थित ग्रामीण इलाकों में बिजली लाइनों की शिफ्टिंग कर रही थी। इस कारण वहां पर काम पूरा होने के बाद अब शहरी इलाके यानी नगर निगम सीमा क्षेत्र में काम शुरू कर दिया गया है। फिलहाल इनायतपुर से बैरागढ़ और गेहूंखेड़ा तक के क्षेत्र में हाईटेंशन सहित दूसरी सभी लाइनों की शिफ्टिंग हो रही है। ऐसे में अब रोजाना कोलार में कई-कई इलाकों में 5 से 6 घंटे तक घोषित शटडाउन लिया जा रहा है। यहीं नहीं, कुछ इलाकों में यह समय-सीमा 7 से 8 घंटे तक हो रही है। इससे लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही है।
मार्च से बढ़ेगी परेशानी, गर्मियों में होंगे बुरे हाल
बताया जा रहा है कि सिक्सलेन प्रोजेक्ट में बिजली लाइनों और पोल को शिफ्ट करने के बाद ही सड़क निर्माण का काम जारी हो पाएगा। ऐसे में समय-समय पर बिजली कंपनी सिक्सलेन के दोनों तरफ मोनोपोल और कंडक्टर बिजली लाइन लगाने का काम कर रही है। मोनोपोल से 33 केवी और 11 केवी लाइनें निकाली जा रही हैं। ऐसे में बड़ी लाइनें बंद होने के कारण अगले महीने यानी मार्च से लोगों को बिजली की समस्या से रोजाना परेशान होना होगा। परीक्षाओं का सीजन होने के कारण छात्रों और उनके अभिभावकों को परेशानियां उठानी होगी।
कोलार सिक्सलेन निर्माण के कारण वर्तमान में लगातार घोषित शटडाउन लेकर लाइनों की शिफ्टिंग का काम किया जा रहा है। यह काम आगे भी लगातार जारी रहेगा। अब तक ग्रामीण इलाकों में काम हो रहा था। अब कोलार रोड के इनायतपुर, बैरागढ़ चीचली और गेहूंखेड़ा में काम हो रहा है। यह काम आगे भी आबादी वाले इलाकों में जारी रहेगा।
जाहिद खान, महाप्रबंधक, सिटी सर्किल