अमरपाटन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झिन्ना नई बस्ती वासियों को जल का बना है संकट
झिन्ना
आपको बता दें कि इस विद्यालय के पास इसके भी सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की जा चुकी थी जिससे केवल बनाने के बाद 4 दिन हैंडपंप चला उसके बाद फिर यही हाल हो गया। हैंडपंप बिगड़ जाने के कारण बस्ती वासियों को जल का बना है संकट दूर दूर से लाते हैं बस्ती वासी पानी। जो कि विद्युत न हो तो बस्ती वासियों को जल न मिल पाए। परेशान ग्राम वासियों के द्वारा जिसकी शिकायत कई बार गांव के मुखिया को भी दी गई लेकिन उस नल का कोई भी सुधारी करण नहीं करवाया गया जिसकी शिकायत दो बार सीएम हेल्पलाइन में भी दर्ज कराई गई तो नल दो बार बना दोबारा पांचवें दिन मे ही बंद हो गया।
जिसकी शिकायत फिर से सीएम हेल्पलाइन में दी गई पाइप में जंग लगने के कारण सुधारी करण करने वाले पाइप ही निकाल कर रख दिए और उस पर 2 महीने से ज्यादा समय व्यतीत हो गया उसे सुधारी करण नहीं किया। जिस पर बस्ती वासियों के द्वारा इसकी शिकायत फिर से सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराई गई शिकायत जारी है।