संत रविदास की शिक्षा पर चल कर मिलेगा विकास का मार्ग : मंत्री राजपूत
भोपाल
पूज्य संत रविदास महाराज समाज में असमानता और विदेशी आक्रांताओं के विरुद्ध जन-जागरण करने वाले महापुरुष थे। सबको अन्न मिले, सब प्रसन्न रहें यह उन्हीं का संदेश था, जिस पर अमल करते हुए राज्य सरकार गरीबों को मुफ्त राशन का वितरण कर रही है। सबके सिर पर पक्की छत हो यह संकल्प प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का है। यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने राहतगढ़ में संत रविदास जयंती पर कही। उन्होंने कहा कि सरकार हर जरूरतमंद के लिये योजना चला रही है। हर व्यक्ति इन योजनाओं से लाभांवित होकर सरकार से जुड़ रहा है। उन्होंने कहा कि संत रविदास की शिक्षा है कि कोई भी जाति और कर्म के आधार पर छोटा-बड़ा नहीं होता, विचारों की श्रेष्ठता और कर्मों की पवित्रता से जीवन में ऊँचाई प्राप्त होती है।
मंत्री राजपूत ने कार्यक्रम में आये समाज के सभी वरिष्ठजन तथा संत-महात्मा का शाल-श्रीफल से स्वागत करते हुये उन्हें कार्यक्रम में पधारने के लिये धन्यवाद दिया। मंत्री राजपूत ने कार्यक्रम में आये लोगों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और भोजन प्रसादी ग्रहण की। मंत्री राजपूत ने मंगल भवन का शुभारंभ किया और बाऊंड्री बनवाने की घोषणा की।
घर-घर पहुँचेगी विकास यात्रा
संत रविदास जयंती पर राहतगढ़ के वार्ड क्र. एक से विकास यात्रा प्रारंभ की गई थी, जिसका शुभारंभ राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया और कहा कि विकास यात्रा में सभी का सहयोग जरूरी है।