प्रदेश में युवाओं की मची धूम, 2600 स्टार्टअप ,MP 2600 स्टार्टअप-CM
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में यूथपॉलिसी घोषित होने से पहले ही युवाओं के पसंदीदा सोशल मीडिया एप इंस्टाग्राम पर लाइव बातचीत की जिसमें उन्होंने मामा के अवतार में यूथ को विश्वास दिलाया कि वे तरक्की की उड़ान भरने के लिए तैयार रहें। प्रदेश शासन उनके साथ है। सीएम चौहान ने युवाओं से कहा कि हमारी नीतियां आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर मप्र पर केंद्रित है। जिसके लिए हम मप्र को लगातार स्टार्टअप के लिए बूस्ट कर रहे हैं। इसी का नतीजा है कि करीब 2600 स्टार्टअप प्रदेश में आ चुके हैं और युवाओं की धूम मची हुई है। उन्होंने इस दौरान कहा कि स्किल्ड मैन पावर तैयार करने का काम मध्यप्रदेश में सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 15.43 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव आए हैं। इन निवेश के बाद युवाओं को रोजगार मिलने में आसानी होगी और स्किल्ड मैन पावर तैयार होने से रोजगार मिलने में आसानी होगी। उन्होंने संवाद के दौरान प्रदेश के अलग-अलग सेक्टर में किए गए विकास कार्यों की जानकारी भी युवाओं को दी।
यूजर ने कहा एक दिन का सीएम बना दो
एक यूजर रौनक ने सीएम चौहान से सवाल किया कि क्या वे उसे नायक फिल्म की तरह एक दिन का सीएम बना सकते हैं? इस पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि वह फिल्म थी और वास्तविक जीवन व फिल्म में अंतर होता है। अगर सीएम बनना है तो राजनीतिक जीवन में प्रवेश करो और एक दिन के लिए क्या बनना है, मेहनत करके लंबे समय के लिए सीएम बनने का सपना पूरा करो।
भांजियों ने पूछे रोचक सवाल
अपने लाइव सेशन के दौरान मुख्यमंत्री से बच्चों ने कई रोचक सवाल भी पूछे। उनका जवाब भी सीएम चौहान ने उन्हें दिए। भांजियों ने उनसे पूछा कि मामा आपने लाडली लक्ष्मी योजना क्यों शुरू की? और किसी भी कार्यक्रम की शुरुआत में बेटियों की पूरा क्यों करते हैं? सीएम ने जवाब देते हुए बताया कि बेटियां बोझ नहीं वरदान बने इसलिए लाड़ली लक्ष्मी योजना की शुरुआत हुई। वहीं हर कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन से इसलिए करता हूं ताकि लोगों को संदेश मिले कि बेटियों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार न हो। दुनिया उनके बिना नहीं चल सकती।
बेटियों से सदियों से हुआ है भेदभाव
सीएम चौहान ने एक योजना के संदर्भ में कहा कि देश में सदियों से बेटियों से भेदभाव होता रहा है। इसलिए इससे निपटने में हमने कई जगह इसकी प्राथमिकता रखी है। उनके मामा बनने की शुरुआत लाड़ली लक्ष्मी योजना से हुई। जब यह योजना शुरू हुई तो प्रदेश के सभी बेटियों के मामा बनते गए। बेटियों को लखपति बनाना उनका लक्ष्य था और यह काम उन्होंने किया है। अपनी पसंद के एक्टर और एक्टेÑस के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि वे संजीव कुमार को अच्छा एक्टर मानते हैं और जया भादुड़ी की एक्टिंग को पसंद करते हैं।