पुलिस और छात्रों में संघर्ष, देहरादून में यहां धारा 144 लागू, बेरोजगारों का प्रदेशव्यापी बंद
देहरादून
गुरुवार को छात्रों और पुलिस के बीच हुए संघर्ष के बाद अब देहरादून प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। छात्रों के गुस्से को देखते हुए जिला प्रशासन ने परेड ग्राउंड की 300 मीटर की परिधि में धारा 144 (निषेधाज्ञा) लगा दी है। यह शुक्रवार शाम तक जारी रहेगी। इस परिधि में पांच या उससे अधिक लोगों के जमाव पर रोक रहेगी। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उधर इस पूरे मामले में प्रदेशभर में सियासत गरमा गई है। उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने प्रदेशव्यापी बंद का आह्रवान किया है। जबकि विपक्षी दल कांग्रेस और आप ने प्रदेशभर में राज्य सरकार का पुतला दहन औरविरोध करने का ऐलान किया है।
बेरोजगार युवाओं का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
गुरुवार को उस समय देहरादून में सड़कों पर बवाल हो गया, जब बेरोजगार संघ के नेतृत्व में घंटाघर से लेकर गांधी पार्क तक युवाओं ने जमकर हंगामा काटा। इसके बाद स्थिति नियंत्रण से बाहर हुई तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। आरोप है कि युवाओं की तरफ से पहले पत्थरबाजी की गई। जिन्हें अब चिह्रित किया जा रहा है। इसके बाद सरकार और प्रशासन अलर्ट मोड पर है। देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर यह निषेधाज्ञा लागू की गई है। इसके अनुसार, शुक्रवार को बेरोजगार और उनके अभिभावकों के देहरादून में इकट्ठा होने की संभावना है। लिहाजा कानून व्यवस्था बनाए रखने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
शुक्रवार को प्रदेश बंद का आह्वान
ऐसे में एहतियातन यह कदम उठाया गया है। इस दौरान कोई भी व्यक्ति इस परिधि में लाठी, डंडे, बंदूक, हाॅकी स्टिक, तलवार आदि नहीं ला सकता है। किसी भी प्रकार की नारेबाजी, लाउडस्पीकर का प्रयोग, सरकारी इमारतों पर नारे लिखना, सांप्रदायिक भावना भड़काने वाले उत्तेजक भाषण देना, किसी प्रकार के भ्रामक साहित्य के प्रचार-प्रसार पर प्रतिबंध रहेगा। ऐसे में पुलिस अलर्ट मोड पर है। देहरादून पुलिस की और से मिली जानकारी के अनुसार बेरोजगार संघ की और से राजपुर रोड गांधी पार्क के पास धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शन में शामिल अराजक तत्वों द्वारा कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किया गया, साथ ही अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए ड्यूटी में नियुक्त पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट व गाली गलौज की गई साथ ही राजकीय व सार्वजनिक वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए उन्हें नुकसान पहुंचाया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस पर जानलेवा हमला करने के उद्देश्य से उन पर काफी पथराव किया गया, जिसमें 15 पुलिसकर्मी घायल हुए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
13 मुख्य व्यक्ति मौके से गिरफ्तार
उग्र प्रदर्शन में लगभग 3 से 4 हज़ार की संख्या में लोग शामिल थे, भीड़ को उत्तेजित कर उपद्रव करने वाले 13 मुख्य व्यक्तियों को पुलिस द्वारा मौके से गिरफ्तार किया गया, साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से कुछ अन्य व्यक्तियों को पुलिस संरक्षण में रखा गया जिन्हे बाद मुचलका रिहा किया गया। इस मामले में कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही जिन व्यक्तियों के द्वारा उग्र प्रदर्शन कर सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया, उनके भविष्य में परीक्षाओ में बैठने के दौरान होने वाले पुलिस सत्यापन की प्रक्रिया में आज ही घटना का संज्ञान लिया जाएगा। पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार समेत 13 युवाओं को गिरफ्तार किया है। इधर उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने छात्रों पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में शुक्रवार को प्रदेश बंद का आह्वान किया है। संघ ने विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक, पूर्व सैनिक, छात्र संगठन, कर्मचारी संगठन, टैक्सी यूनियन व व्यापारिक संगठनों से समर्थन की अपील की है। कांग्रेस और आप ने भी विरोध करने का ऐलान किया है।