यूपी की स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगी 54 हजार करोड़ की बूस्टर डोज, बदलेगी सूरत
लखनऊ
यूपी की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर समिट बूस्टर डोज साबित होगी। स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में करीब 54 हजार करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है। इन प्रस्तावों के जमीन पर उतरने पर सूबे की स्वास्थ्य सुविधाओं की सूरत ही बदल जाएगी। यूपी वालों को फिर गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए दूसरे राज्यों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। स्वास्थ्य क्षेत्र में भारी-भरकम निवेश से प्रदेश की आर्थिक सेहत भी सुधरेगी। साथ ही करीब डेढ़ लाख लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
प्रदेश में एक ओर उच्च विशिष्टता वाले अस्पतालों का जाल बिछेगा, तो वहीं रिसर्च के काम में भी तेजी आएगी। मौजूदा अस्पतालों को अपग्रेड कर वहां सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। एक ओर प्रदेश सरकार एक जिला एक मेडिकल कॉलेज की मुहिम चला रही है, तो दूसरी ओर तीन नये मेडिकल कॉलेज खोले जाने के प्रस्ताव भी विभाग को मिले हैं। लखनऊ का कल्याण सिंह कैंसर इंस्टीट्यूट जहां आकार ले रहा है, वहीं चार नये कैंसर संस्थान खोलने के लिए निवेशकों ने इच्छा जताई है। मेडिकल उपकरण इकाइयां भी प्रदेश में स्थापित होंगी। खास बात यह है कि यह स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदेश के हर इलाके में विकसित किए जाने का प्रस्ताव है।
73 निवेशक करेंगे 50 करोड़ से अधिक का निवेश
प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र में 73 निवेशक ऐसे हैं, जिन्होंने 50 करोड़ से लेकर 34 हजार करोड़ रुपये तक के निवेश प्रस्ताव दिए हैं। इनमें सबसे बड़ा 34 हजार 500 करोड़ का निवेश प्रस्ताव राग हेल्थ केयर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड ने दिया है। कंपनी पीएचसी-सीएचसी को अपग्रेड करने के साथ ही नवजात और बाल स्वास्थ्य, घर-घर स्वास्थ्य जांच सहित स्वास्थ्य सूचनाओं के आदान-प्रदान का आधुनिक तंत्र विकसित करेगी। इसके अलावा जिला मुख्यालयों पर हाईटेक लैब स्थापित करना भी कंपनी के प्रस्ताव में शामिल है। इसके अलावा माई हेल्थ सेंटर ने 2050 करोड़, एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ गेस्ट्रोएंटेरोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ने 1500 करोड़ और एमजीएच हेल्थकेयर ने 1000 करोड़ का निवेश प्रस्ताव दिया है।
यह करेंगे 500 करोड़ से अधिक का निवेश
इसके अलावा 500 करोड़ से अधिक निवेश करने वालों में यशोधा सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पीटल, अपोलो सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पीटल्स, पावर क्राप्स जैगरी प्लांट, मेडोप्लस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, चंदन हॉस्पीटल लिमिटेड, ईएसडी डिजिटिव प्राइवेट लिमिटेड, हेल्थ एटीएम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, हेरीटेज हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, मीमांसा हेल्थटेक, शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस शामिल हैं।