ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में योगी बोले- यूपी में 33 लाख हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव
यूपी
वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में यूपी शुक्रवार से महानिवेश अभियान की शुरुआत करने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय इस समिट का रविवार को समापन करेंगी। पहले ही दिन निवेशकों द्वारा करीब 27 लाख करोड़ रुपये के 17 हजार निवेश प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। इसी के साथ सभी जिलों में भी इंवेस्टर्स समिट होगी। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हर जिले में किया जाएगा।
हिलेरी क्लिंटन तीन दिवसीय निजी दौरे पर गुरुवार दोपहर वाराणसी पहुंची हैं। आज उनके दौरे का दूसरा दिन है। वह छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंची है। एयरपोर्ट की निदेशक आर्यमा सान्याल ने स्वागत किया। बताया जा रहा कि शुक्रवार को काशी की धार्मिक सभ्यता और संस्कृति से रूबरू होंगी और उसकी अलौकिक छटा को निहारेंगी। वह सारनाथ, रामनगर का किला आदि भी देखेंगी।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी, राजनाथ सिंह, राज्यपाल का अभिनंदन किया। योगी ने कहा कि यूपी की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन बनाने की दिशा में अभिन्न हिस्सा है। मुझे खुशी है कि इसमें नीदरलैंड, डेनमार्क, सिंगापुर, जापान, साउथ कोरिया, इटली, यूएई के बिजनेसमैन इसमें योगदान दे रहे हैं। सीएम योगी ने बताया कि निवेशकों के लिए हमने कई काम आसान किए हैं। ऑनलाइन सिंगल विंडो पोर्टल 406 सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। निवेश सारथी एप के जरिए जिज्ञासाओं का समाधान की सुविधा दे रहा है। यूपी ने बीते 5 साल में निर्यात को दोगुना बढ़ाया। प्रदेश बेहतरीन कानून-व्यवस्था के लिए जाना जा रहा है। इसके अलावा यूपी को भारत की फूड बास्केट, खाद्यान्न, दूध, गन्ना समेत कई चीजों में नंबर वन है।