November 16, 2024

4 रेलवे जोन के 80 स्टेशनों का किया जाएगा विकास, मिलेंगी हाई क्वॉलिटी फैसिलिटीज

0

 भोपाल

अमृत भारत स्टेशन योजना  के तहत मध्यप्रदेश के 80 स्टेशनों का विकास किया जाएगा। रेल मंत्रालय में मध्यप्रदेश में 80 स्टेशनों को री-डेवलपमेंट कैटेगरी में शामिल किया  है। रेलवे देशभर में ‘अमृत भारत स्टेशन योजना  के तहत एक हजार से अधिक महत्वपूर्ण छोटे स्टेशनों का अपग्रेडेशन और नवीनीकरण किया जाएगा। प्रदेश में जिन 80 स्टेशनों के विकास किया जाएगा, वे 4 रेलवे जोन के अंतर्गत आते हैं। इनमें नॉर्थ सेंट्रल रेलवे, ईस्ट सेंट्रल रेलवे, वेस्ट सेंट्रल रेलवे और साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे शामिल हैं। भोपाल मंडल की एडीआरएम रिश्म दिवाकर ने बताया कि मध्यप्रदेश के लिए रेल बजट का ऐलान हो गया है। अमृत भारत योजना के तहत भोपाल रेल मंडल के 15 स्टेशनों का विकास किया जाएगा, जिसमें हरदा, खिरकिया, बानापुरा, इटारसी जक्शन, होशंगाबाद, संत हिरदाराम नगर, सांची, विदिशा, गंजबासौदा, अशोकगनर, गुना, शिवपुरी, रुठियाई, ब्यावरा-राजगढ़ व शाजापुर जैसे स्टेशन शामिल हैं।

ये होंगी सुविधाएं
यात्रियों को उच्च स्तरीय प्लेटफॉर्म मिलेंगे,  उचित रूप से डिजाइन किए गए साइनबोर्ड,  यात्रियों के लिए डेडिकेटेड (समिर्पत) पैदल मार्ग रहेंगे,    सुनियोजित पार्किंग क्षेत्र रहेंगे, बेहतर प्रकाश व्यवस्थाओं पर होगा फोकस,  दिव्यांगजनों के लिए खास सुविधाएं, विभिन्न प्रतीक्षालय को क्लब करने की तैयारी, कैफेटेरिया और खुदरा सुविधाएं।

इस मद में इतना खर्च
रेल लाइन के दोहरीकरण एवं तिहरीकरण पर 1521.30 करोड़, ट्रैफिक फेसिलिटीस पर 114.71 करोड़, रोड सेफ्टी वर्क (लेवल क्रॉसिंग) पर 18.74 करोड़, रोड सेफ्टी वर्क (आरयूबी/आरओबी) पर 574.03 करोड़,  ट्रैक रिन्यूवल पर 1090 करोड़, ब्रिज और टनल वर्क पर 100 करोड़, सिगनल एंड टेलीकम्युनिकेशन पर 207.10 करोड़ अन्य योजनाओं पर 2878.25 करोड़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *