November 16, 2024

बैंक कर्मचारी ने जान पर खेलकर बैंक लूटने को लूटने से बचाया,1 बदमाश को भीड़ ने पकड़ा, दूसरा भागा

0

खरगोन
 भीकनगांव के एक निजी फायनेंस बैंक में शुक्रवार को दिनदहाड़े दो नकाबपोश बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। लेकिन बैंककर्मियों के हौसलों के आगे बदमाशों के मंसूबे कायमयाब नहीं हो पाए। बैंककर्मियों ने हिम्मत दिखाकर एक बदमाश को पकड़ लिया। वहीं कट्टे में कारतूस लोड नहीं होने पर एक बदमाश मौके से भाग निकला। बैंककर्मियों ने एक बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं घटना की तत्काल सूचना मिलने के बाद भी पुलिस मौके पर तो पहुंची लेकिन दूसरे फरार बदमाश एक घंटे बाद भी नहीं पकड़ पाई है। घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है।

जानकारी के अनुसार भीकनगांव में खंडवा-बड़ौदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस स्टैंड के पास फिनकेयर स्माल फायनेंस बैंक में दो नकाबपोश बाइक सवार बदमाश अचानक आए। फायनेंस बैंक के नीचे अपनी बाइक खड़ी की और बैंक के सीढ़ि‍यों पर चढे। यहां फायनेंस बैंक में तीन कर्मचारी अपना काम कर रहे थे। बैंककर्मियों के अनुसार बैंक में घुसे बदमाश ने अचानक कट्टा निकाल लिया और तान दिया। बैंककर्मियों को एक लाइन से खड़ा कर दिया और कहा कि बैंक के लाकर की चाबी दो।

पहली मंजिल से कर्मचारी ने लगाई छलां

इस दौरान बैंक के कर्मचारी मोहित ने पहली मंजिल से नीचे छलांग लगा दी और शोर मचाने लगा। मोहित के पैर में चोट आई है। उसका पैर फ्रैक्चर हो गया। इस दौरान दुकानदारों और आसपास के लोगों को पहले तो कुछ समझ नहीं आया। फिर थोड़ी देर बाद लोगों की भीड़ जुट गई। भीड़ देख आरोपी हड़बड़ा गए। वे भाग ही रहे थे, लेकिन तब तक लोगों ने 1 आरोपी को पकड़ लिया। हालांकि, दूसरा आरोपी भागने में कामयाब रहा।

सूचना पर पहुंची पुलिस, आरोपी को थाने ले गए

घटना की जानकारी मिलते ही बाजार में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पकड़े गए चोर को थाने ले गए। आरोपी को भीड़ ने पुलिस को सौंप दिया। बदमाश से पूछताछ की जा रही है। बैंक स्टाफ भी इस घटना से घबराया हुआ है।

पटवारी परीक्षा की तैयारी, इंदौर में जॉब

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की गई। उसने बताया कि उसका नाम सुदीप गंगराड़े है। वह भीकनगांव का रहने वाला है। सुदीप ने बताया कि वह इंदौर में प्राइवेट जॉब करता है। इसके अलावा वह पटवारी की परीक्षा की तैयारी कर रहा है। हालांकि, आरोपी ने यह नहीं बताया कि उसने लूट की साजिश क्यों रची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *