पाकिस्तान को तगड़ा झटका, IMF से नहीं मिलेगा बेलआउट पैकेज
कराची
आर्थिक संकट में फंसे पाकिस्तान के लिए शायद इन दिनों कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है। इंटरनेशनल मोनेटरी फंड (आईएमएफ) की टीम ने 10 दिनों तक राजधानी इस्लामाबाद में फाइलें पलटीं और अब बिना किसी फैसले के ही वापस जा चुकी है। आईएमएफ की टीम ने शहबाज शरीफ सरकार के एक-एक विभाग की जांच की। इस दौरान उसने पता लगाया कि कितनी रकम कहां खर्च होती है। फिर भी 7 अरब डॉलर के लोन की मांग पर अब तक कुछ भरोसा नहीं दिया है। पाक सरकार ने खुद माना है कि हमारी आईएमएफ से यही बात हुई है कि आगे भी बातचीत जारी रखेंगे।
पाकिस्तान के वित्त सचिव हमीद याकूब शेख ने कहा, 'सभी मुद्दे सेटल कर लिए गए हैं और अब आगे बातचीत जारी रहने पर सहमति बनी है।' उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में स्टाफ लेवल एग्रीमेंट किया जाएगा। हालांकि उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि आईएमएफ के साथ किन मुद्दों पर बात बनी है और आगे क्या संभावना है। फिलहाल आईएमएफ की टीम लौट रही है और अपनी लीडरशिप को पाकिस्तान के बारे में रिपोर्ट देगी। इसके बाद दो से तीन दिन में कुछ फैसला हो सकेगा।
पाकिस्तान ने मांगे हैं 6.5 अरब डॉलर
पाकिस्तान को 6.5 अरब डॉलर की जरूरत है। इसी फंड की मांग के लिए उसने आईएमएफ का दरवाजा खटखटाया है। पिछले दिनों पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा था कि आईएमएफ लोन के बदले पाकिस्तान पर ऐसी शर्तें लगाना चाहता है, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है।
दरअसल, पाकिस्तान राजनीतिक अस्थिरता से गुजर रहा है। यहां सरकारों ने वोटरों को लुभाने के लिए फ्री की योजनाएं चला रखी हैं। बिजली और पानी पर भारी छूट है। पेट्रोल-डीजल पर कम टैक्स लगा रखी है, ताकि महंगाई पर काबू किया जा सके।
इन सब बातों का अर्थव्यवस्था पर असर पड़ रहा है। महंगाई भी काबू नहीं हो पा रही है। पाकिस्तान से ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं जहां लोग आटे के लिए लड़ रहे हैं। लोग भूखे मर रहे हैं।
यहां तक कि पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार के प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पर भी आईएमएफ ने रोक लगा दी है। उसका कहना है कि लोन के बारे में कोई अंतिम फैसला लिए जाने से पहले ऐसा न किया जाए। गुरुवार को मीडिया के सामने आकर पाकिस्तानी वित्त मंत्री को बयान जारी करना था। लेकिन ऐसा नहीं हो सका और उनके घर के बाहर पत्रकार इंतजार ही करते रह गए। गौरतलब है कि पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ खुद भी आईएमएफ की सख्ती पर चिंता जता चुके हैं। उन्होंने पीओके में एक कार्यक्रम में कहा था कि आईएमएफ की टीम इस्लामाबाद में बैठकर हमारी हर फाइल देख रही है।
शहबाज शरीफ ने माना- हमारा जीना ही मुश्किल हो गया
शहबाज शरीफ ने कहा था, 'हमारा जीना मुश्किल हो गया है। हर खर्च को आईएमएफ देख रहा है। फिर भी हमें जिंदा कौम की तरह जिंदा रहना है, भीख मांगकर नहीं।' शहबाज ने इस संकट के समय भी कश्मीर और कौम का अजेंडा नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि हमें एक कौम के तौर पर एकजुट होना होगा। उससे ही रास्ता निकल सकता है और तमाम चुनौतियों को मात दे सकते हैं।