गृह मंत्री डॉ. मिश्रा और दतिया के प्रभारी मंत्री धाकड़ ने दी सौगातें
मंत्री द्वय विकास यात्रा में हुए शामिल
भोपाल
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और दतिया जिले के प्रभारी तथा लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ शुक्रवार को दतिया विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने क्षेत्रवासियों को करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की कई सौगात दी। उन्होंने गाँव में बुजुर्गों को सम्मानित भी किया।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जन-कल्याणकारी कार्यक्रम चला कर जनता को लाभान्वित किया जा रहा है। आवासहीनों को प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास उपलब्ध कराये जा रहे हैं। गाँव में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। नारी सशक्तिकरण के लिये विभिन्न कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। किसानों को सहूलियतें प्रदान की जा रही हैं।
लोक निर्माण राज्य मंत्री धाकड़ ने कहा कि दतिया का सौन्दर्यीकरण और विकास, महानगरों की तर्ज पर किया जा रहा है। यह क्षेत्र शैक्षणिक हब के रूप में विकसित हो रहा है। सरकार विकास के लिये कृत-संकल्पित होकर कार्य कर रही है।
लोकार्पण एवं भूमि-पूजन
विकास यात्रा में शुक्रवार को दतिया में 130 लाख 27 हजार रूपये के विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 109 लाख 53 हजार रूपये के कार्यों का भूमि-पूजन किया गया। यात्रा में ग्राम चैपरा, ग्राम चिरूला, ग्राम डेरा चिरूला, ग्राम डांग करेरा, ग्राम गंधारी, ग्राम करारी खुर्द और ग्राम पलोथर में विकास एवं निर्माण कार्यों की सौगात दी गई।
विकास यात्रा में पूर्व विधायक डॉ. आशाराम अहिरवार, सर्वसुरेन्द्र बुधोलिया, जीतू कमरिया, धीरू दांगी, प्रशांत ठेंगुला, योगेश सक्सेना, बृजेश यादव, अतुल भूरे चौधरी और अन्य जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।