महिला नेता से बदला लेने के लिए बनाई थी फर्जी प्रोफाइल,पुलिस ने किया गिरफ्तार
इंदौर
इंदौर के परदेशीपुरा थाना पुलिस ने बीजेपी की महिला नेता का फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर बदनाम करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है.आरोपी से बीजेपी नेत्री का पुराना था विवाद.बीजेपी नेता से बदला लेने के लिए आरोपी ने उनकी फोटो लगाकर फर्जी प्रोफाइल बनाई थी.
पुलिस ने आरोपी को कहां से किया गिरफ्तार
दरअसल इंदौर की परदेशीपुरा पुलिस थाने में बीजेपी की एक महिला नेता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कोई व्यक्ति उनके नाम और फोटो का इस्तेमाल कर फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर इस्तेमाल कर उन्हे बदनाम करने की कोशिश कर रहा है.इस पर परदेशीपुरा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर कर उसकी तलाश शुरू की. उसे शुक्रवार क्षेत्रीय श्मशान से गिरफ्तार कर लिया गया.
परदेशीपुरा के थाना प्रभारी पंकज त्रिवेदी के अनुसार कुछ दिन पहले परदेशीपुरा इलाके में रहने वाली एक बीजेपी की नेता ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत शिकायत दर्ज करवाई थी.इस शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया था कि कोई व्यक्ति उनकी फोटो लेकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहा है.शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इसमें पता चला कि बीजेपी नेता को बदनाम करने की कोशिश करने वाला इलाके में रहने वाला रवि यादव है.उसका बीजेपी की इस नेता से कुछ पुराना विवाद था.इसके चलते वह बदला लेने की नियत से उनकी फोटो से फर्जी प्रोफाइल बनाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहा था.
पुराने विवाद में रची साजिश
पुलिस रवि की तलाश में पूरे शहर में दबिश दे रही थी.इस बीच गुरुवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी रवि श्मशान घाट में तंत्र क्रिया कर रहा है.यह सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रवि को हिरासत में ले लिया.पूछताछ में उसने बताया कि वह जिन्नात को जगाने की क्रिया कर रहा है.इसके बाद पुलिस ने उसे श्मशान घाट से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि रवि पहले बीजेपी नेता के घर में किराये पर रहता था.इसी बीच उसका उनसे किसी बात पर विवाद हो गया था. इसके बाद उसने उन्हें बदनाम करने की साजिश रची और उनका फोटो लेने के बाद फर्जी प्रोफाइल बनाकर बदनाम करने लगा.