लाडली लक्ष्मी योजनांतर्गत छात्रवृत्ति वितरण हेतु राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ
धार
’’लाड़ली लक्ष्मी योजनांतर्गत छात्रवृत्ति वितरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम’’ का आयोजन मंगलवार को मुख्यमंत्री जी के मुख्य आतिथ्य में मिन्टो हॉल में आयोजित हुआ। स्थानीय स्तर पर एन.आई.सी. रूम कलेक्टर परिसर में अध्यक्ष जिला पंचायत सरदार सिंह मेड़ा, राजीव यादव, अशोक जैन,जिला योजना समिति सदस्य, श्रीमती ज्योति निघोचकर अध्यक्ष स्थानीय परिवार समिति, श्रीमती ममता जोशी पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के. एल. मीणा की उपस्थिति में संपन्न किया गया ।
कार्यक्रम में लाड़ली बालिकाओं के साथ-साथ उनके परिजन भी उपस्थिति थे एवं अतिथियों के द्वारा बालिकाओं को छात्रवृत्ति संबंधी स्वीकृति पत्र भी प्रदाय किए गए । जिसके अंतर्गत जिले की लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभांवित कक्षा 6टी, कक्षा 9वी, कक्षा 11वी एवं कक्षा 12वी में अध्ययनरत कुल 11067 बालिकाओं को छात्रवृत्ति मुख्यमंत्री जी द्वारा मिन्टो हॉल से सिंगल क्लिक के माध्यम से बालिकाओं के खातों में छात्रवृत्ति राशि अंतरित की गई। मुख्यमंत्री जी द्वारा लाड़लीयों की शिक्षा हेतु घोषणा की गई की चिकित्सा, अभियांत्रिकीय, विधि विधा एवं अन्य प्रोफेशनल विषयों में उच्च शिक्षा हेतु प्रवेश लेने पर शिक्षण राशि का वहन मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा किया जावेगा।
इसी के साथ मुख्यमंत्री जी द्वारा ’’ मध्यप्रदेश लाड़ली बहना योजना 2023’’ संबंधी जानकारी प्रदाय करते हुए बताया गया कि योजना हेतु सर्वे कार्य माह मार्च 2023 से प्रारम्भ किया जावेगा। जिसमें हर वर्ग की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सशक्त/आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रति माह एक हजार रुपए प्रदाय कि जावेगी जो कि लाभार्थी बहनों के सीधे खातों में अंतरित कि जाएगी ।