तीन दिन पूर्व थाना नौगांव क्षेत्रांतर्गत श्रीजीधाम कालोनी में सूने घर में ताला तोडकर चोरी करने वाले गिरोह का सायबर क्राईम ब्रांच ने किया पर्दाफाश
वारदात में शामिल एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा 02 अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी।
धार
दरमियानी रात में अज्ञात बदमाशों ने थाना नौगांव क्षेत्रांतर्गत श्रीजीधाम कालोनी में स्थित फरियादी मुनेन्द्र पिता फुलसिंह जादोन(उप निरीक्षक आबकारी विभाग धार) के घर का नकुचा तोड़कर फरियादी के सोने-चांदी के आभूषण व नगदी चुराकर ले गये थे। फरियादी मुनेन्द्र की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना नौगांव में अपराध क्रमांक 52/23 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक धार आदित्य प्रताप सिंह द्वारा उक्त चोरी/नकबजनी में सम्मिलित गिरोह का पर्दाफाश कर आरोपियों की शीघ्र पतारसी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक धार श्री देवेन्द्रसिंह धुर्वे, उप पुलिस अधीक्षक डीपीओ/सायबर शाखा धार सुश्री निलेष्वरी डावर, सायबर क्राईम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक दिनेश शर्मा व थाना प्रभारी नौगांव श्री भागचंद्र तंवर को आवष्यक दिशा निर्देश जारी कर उचित कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
सायबर क्राईम टीम द्वारा जिलें में चोरी/नकबजनी में पूर्व में गिरफ्तार/सजायाब आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई, जिसमें टीम द्वारा पाया गया कि थाना टांडा अंतर्गत ग्राम बड़वी का रहने वाला नासु पिता स्व. नवलसिंह भील, जो पूर्व में भी कई बार थाना टांडा, बाग, कुक्षी, नौगांव थाने पर चोरी/नकबजनी व लूट के केस में गिरफ्तार होकर सजायाब है, वर्तमान में विगत 7-8 माह से जेल से जमानत पर चल रहा है। तथा आए दिन टांडा क्षेत्र में खर्चीली पार्टीया कर रहा है। यदि इसे पकड़कर पूछताछ की जाए तो जिले में हो रही चोरी/नकबजनी में कुछ सुराग पुलिस को मिल सकता है।
सायबर क्राईम ब्रांच टीम द्वारा उपरोक्त जानकारी से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं कल दिनांक 10.02.2023 को सायबर क्राईम ब्रांच धार, थाना नौगांव व थाना टांडा पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए नासु पिता स्व. नवलसिंह मछार जाति भील उम्र 33 साल निवासी ग्राम बड़वी स्कूल फलिया थाना टांडा जिला धार को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया।
पुलिस टीम द्वारा थाना नौगांव के अपराध क्रमांक 52/23 धारा 457, 380 भादवि में नासु से पूछताछ करते ना-नकुर करने लगा। टीम द्वारा हिकमत-अमली से पूछताछ करते उसने 03 दिन पहले अपने 02 अन्य साथियों सुरेश पिता रूपसिंह भील व रिछू पिता ज्ञानसिंह भील निवासीगण गरडावद के साथ थाना नौगांव क्षेत्रांतर्गत श्रीजीधाम कालोनी से सूने मकान का ताला तोडकर चोरी की वारदात करना कबूल किया तथा चोरी में मिले कुल 1,50,000/- नगदी रूपयो को आपस में बाटना कबूल किया। टीम द्वारा आरोपी नासु की निशादेही से उसके घर से 01 सोने का हार, 02 चेन पेंडल, 02 हाथ की चुडिया, 01 जोडी झुमके, 01 जोडी कान की बाली, 01 जोडी चांदी की पायल आदि कुल 10 तोला के आभूषण व नगदी 54,600/- रू. कुल मश्रुका कीमत 6,54,600/- रू. का जप्त किया।
पकडे़ गए आरोपी नासू का अपराधिक रिकार्ड थाना टांडा, थाना बाग, थाना कुक्षी व थाना नौगांव पर चेक करते करीब 20 चोरी/नकबजनी, लूट व मारपीट के अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया। प्रकरण में शेष 02 आरोपियों सुरेश पिता रूपसिंह भील व रिछू पिता ज्ञानसिंह भील निवासीगण गरडावद की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा उनके घरो पर दबिश दी गई, परंतु आरोपी फरार हो गए, जिनके गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
आरोपी को पकड़ने से सायबर क्राईम प्रभारी निरीक्षक दिनेश शर्मा, उनि धीरजसिंह राठौर, उनि अमित मीणा, सउनि रामसिंह गौर, प्रआर. गुलसिंह अलावा, आर. बलराम भंवर, आर. प्रशांतसिंह चौहान, आर. शुभम शर्मा, आर. संग्रामसिंह लोधी, थाना प्रभारी नौगांव निरीक्षक भागचंद तंवर, उनि विनय परमार, आर. भंवर मकवाना, आर. आकाश बामनिया व थाना प्रभारी टांडा उनि विजय वास्कले, आर. अंकित रघुवंशी, आर. भानुप्रतापसिंह, आर. नीरज जाट, आर. मनीष पाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आरोपी से टीम द्वारा लगातार पूछताछ की जा रही है, जिससे और भी कई चोरी/नकबजनी की वारदात खुलने की पूर्ण संभावना है।