कोलार तहसील के नए भवन निर्माण की कवायद शुरू,5 करोड़ 24 लाख की राशि मंजूर
भोपाल
राजधानी की तीसरी तहसील कोलार का गठन 1 जनवरी, 2019 को हुआ था। करीब 4 साल बाद शासन ने कोलार तहसील के नए कार्यालय भवन निर्माण के लिए कवायद शुरू कर दी है। निर्माण एजेंसी का दावा है कि 2024 में कोलार तहसील का नया भवन बनकर तैयार हो जाएगा। अभी स्थायी भवन नहीं होने से तहसील कार्यालय में कई तरह की अव्यस्थाएं हैं। जगह कम होने के कारण ना तो लोगों के लिए पर्याप्त व्यवस्था है और ना ही तहसील में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए बैठने की जगह। बताया जा रहा है कि 5 करोड़ 24 लाख की राशि से नया कोलार तहसील भवन का निर्माण कराया जा रहा है।
कोलार तहसील के नए भवन निर्माण को लेकर लोक निर्माण विभाग ने बीते दिनों टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। पीडब्ल्यूडी के अनुसार यह निर्माण कार्य 14 महीने में पूरा किया जाएगा। ऐसे में निर्धारित समय में काम शुरू हुआ, तो 2024 में कोलार की नया तहसील भवन तैयार हो जाएगा।
जल्द होगा भूमिपूजन
कोलार तहसील के नए भवन का निर्माण के लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग कराऐगा। जोन कार्यालय के सामने पूर्व में आवंटित जमीन पर नया भवन बनेगा। भवन निर्माण को लेकर जल्द ही भूमिपूजन किया जाएगा।
– क्षितिज शर्मा, एसडीएम, कोलार तहसील