कोलार और बावड़ियाकला के रहवासियों को जल्द मिलेगी गंदगी से राहत,होंगे सीवेज के बल्क कनेक्शन
भोपाल
कोलार और बावड़ियाकला की कॉलोनियों में सीवेज के बल्क कनेक्शन का काम अब जल्द शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इससे उक्त क्षेत्रों के सोसायटियों को गंदगी से राहत मिलेगी। वहीं, कई सोसायटी के पदाधिकारियों ने सीवेज बल्क कनेक्शन करवाने के लिए महीने-डेढ़ महीने पहले आवेदन दिया था, लेकिन अब तक कनेक्शन नहीं हुआ है। जबकि कॉलोनियों की सिर्फ सीवेज लाइन को मेन लाइन से जोड़ने भर का काम है। इस संबंध में नगर निगम का कहना है कि इंडिविजुअल और बल्क कनेक्शन का काम एक साथ चल रहा है। जिनके आवेदन प्राप्त हुए हैं, उधर जल्द ही सीवेज के बल्क कनेक्शन किए जाएंगे।
जनता को राहत देने का काम जारी
कोलार की फॉर्च्यून एंक्लेव और बावड़ियाकला स्थित फॉर्च्यून ग्लोरी एक्सटेंशन के पदाधिकारी सीवेज के बल्क कनेक्शन के लिए आवेदन कर चुके हैं, उक्त दोनों पॉश कॉलोनियों में जल्द से जल्द सीवेज के बल्क कनेक्शन करने की तैयारी की जा रही है।
जनसमस्या का समाधान पहली प्राथमिकता: राय
महापौर मालती राय ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान नगर निगम की पहली प्राथमिकता है। इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है।