अश्विन-जडेजा के इस रवैये से परेशान हैं रोहित शर्मा, इरफान पठान ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली
नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर धमाकेदार जीत दर्ज कर भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का शानदार आगाज किया। पहले टेस्ट में कंगारुओं को पारी और 132 रनों के अंतर से धूल चटाने के बाद टीम इंडिया ने चार मैच की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत के लिए इस मैच में अश्विन ने 8 विकेट चटकाए तो वहीं रविंद्र जडेजा को 7 सफलताएं मिली। मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि रिकॉर्ड्स बनाने की होड़ में गेंदबाज उन्हें परेशान कर देते हैं। इस दौरान उन्होंने पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान को मैच के बाद एक किस्सा भी बताया। इस घटना का वीडियो इरफान ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है।
मैच के बाद रोहित शर्मा ने इरफान पठान के साथ एक इंटरव्यू में कहा 'उनमें से हर कोई कीर्तिमान के करीब है। उनके लिए हर दिन एक मील के पत्थर जैसा है। कोई पांच विकेट ले रहा है तो कोई 250 विकेट, वहीं कोई 450 विकेट के करीब है। ऐसे में हर दिन कोई ना कोई मील का पत्थर हासिल कर रहा है।' कप्तान ने आगे कहा 'मुझे वास्तव में मील के पत्थर के बारे में पता नहीं है। ये लोग आते हैं और मुझसे कहते हैं, 'मैं 250 के पास हूं, मुझे गेंद दे यार, वो 450 के पास हैं, मुझे गेंद दे यार। मेरा 4 विकेट हो गया, मुझे 5 चाहिए। वनडे में सिराज ने 5 विकेट लेने के लिए 25 में से 10 ओवर डाल दिए।'
यहां रोहित शर्मा रविंद्र जडेजा और आर अश्विन की ही बात कर रहे थे, दूसरी पारी में अश्विन और जडेजा के बीच यह जंग हुई। अश्विन ने तो अपना 5 विकेट हॉल पूरा कर लिया, मगर जडेजा टेस्ट में 250 विकेट के कीर्तिमान से चूक गए। जडेजा ने स्टीव स्मिथ को आखिरी में बोल्ड कर यह रिकॉर्ड बना ही दिया था, मगर बाद में अंपायर ने उसे नो बॉल करार दिया। ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत इसके बाद मोहम्मद शमी ने बोलैंड को LBW आउट कर के किया।