October 2, 2024

INDW vs PAKW Probable Playing XI: चोटिल स्मृति मंधाना की गैरमौजूदगी में किस प्लेइंग XI के साथ उतरेंगी हरमनप्री

0

 नई दिल्ली

भारत और पाकिस्तान के बीच आज विमेंट टी20 वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया की कैप्टेन हरमनप्रीत कौर के सामने प्लेइंग XI चुनने को लेकर चुनौती होगी। दरअसल, टीम की उप-कप्तान और सबसे भरोसेमंद बैटर स्मृति मंधाना चोटिल होने की वजह से यह महामुकाबला नहीं खेल पाएंगी। मंधाना को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के दौरान चोट लगी थी। ऐसे में टीम इंडिया को मंधाना के बिना ही आज का मुकाबला खेलना होगा। अब देखने वाली बात यह है कि हरमनप्रीत मंधाना के रिप्लेसमेंट के रूप में किसे प्लेइंग XI में मौका देती है।
 
पाकिस्तान के खिलाफ इस महत्वपूर्ण मैच से पहले भारतीय टीम की मौजूदा कोच ऋषिकेश कानिटकर ने स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर की चोट पर अपडेट देते हुए कहा 'हरमन खेलने के लिए फिट है। उसने पिछले दो दिनों से नेट्स में बल्लेबाजी की है, वह ठीक है। स्मृति को उंगली में चोट लगी है और वह अभी भी ठीक हो रही है, इसलिए वह नहीं खेल पाएगी। यह फ्रैक्चर नहीं है और हमें उम्मीद है कि वह दूसरे गेम से उपलब्ध होगी।' स्मृति मंधाना की गैरमौजूदगी में पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में शेफाली वर्मा के साथ पारी का आगाज यस्तिका भाटिया या जेमिमा रोड्रिग्स कर सकती है।

भारत बनाम पाकिस्तान संभावित प्लेइंग XI-

भारत: शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), देविका वैद्य/शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़, स्नेह राणा, रेणुका सिंह।
 
पाकिस्तान: मुनीबा अली, जावेरिया खान, बिस्मान मारूफ (कप्तान), निदा डार, आयशा नसीम, आलिया रियाज, ओमिमा सोहेल, फातिमा सना, ऐमन अनवर, तुबा हसन, सादिया इकबाल।

भारत बनाम पाकिस्तान फुल स्क्वॉड-

भारत महिला: हरमनप्रीत कौर (c), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, ऋचा घोष, यस्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे .

पाकिस्तान महिला: बिस्माह मारूफ (c), आलिया रियाज, ऐमेन अनवर, आयशा नसीम, फातिमा सना, जावेरिया खान, मुनीबा अली, सदफ शमास, नशरा संधू, निदा डार, ओमिमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज, तूबा हसन .

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed