November 17, 2024

‘राहुल गांधी के घुटने में असहनीय दर्द था, वह यात्रा को छोड़ना चाहते थे’

0

नई दिल्ली
कांग्रेस की कन्याकुमारी से कश्मीर के बीच की भारत जोड़ो यात्रा पूरी हो चुकी है। कांग्रेस पार्टी इस यात्रा को बेहद सफल मानती है। इस बीच कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि यह यात्रा इतनी भी आसान नहीं थी, शुरुआत में राहुल गांधी को घुटने में काफी दर्द हो रहा था। यात्रा के तीसरे दिन केरल में राहुल गांधी के घुटने में दर्द हो रहा था। यह दर्द इतना ज्यादा था कि हमने उनसे कहा कि यह यात्रा हम उनके बिना करते हैं। प्रियंका गांधी ने भी उस वक्त फोन किया था।

 वेणुगोपाल ने कहा कि केरल में जब यात्रा शुरू हुई तो यात्रा के तीसरे दिन राहुल गांधी के घुटने में काफी दर्द हो रहा था। रात में उन्होंने इस बारे में बताने के लिए मुझे बुलाया, उन्होंने सुझाव दिया कि यह यात्रा मेरे बिना ही किसी नेता के साथ की जाए। उस वक्त प्रियंका गांधी का फोन आया और उन्होंने बताया कि राहुल के घुटने में कितना दर्द हो रहा है। उन्होंने भी सुझाव दिया कि किसी दूसरे वरिष्ठ नेता की मदद से इस यात्रा को आगे बढ़ाया जाए। लेकिन मैं सोच रहा था कि कुछ दैवीय हो जाए क्योंकि राहुल गांधी के बिना यह यात्रा सोच पाना मुश्किल था। राहुल गांधी ने एक फिजियोथेरेपिस्ट का सलाह दी और वह इस यात्रा में शामिल हुए, उनकी देखरेख में राहुल ने यात्रा की और दर्द ठीक हो गया।

राहुल गांधी ने खुद अपने घुटने के दर्द के बारे में बात की थी जब वह केरल में पार्टी के कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जब भी उन्हें दिक्कत होती है पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं और लोगों का समर्थन मिला। गौर करने वाली बात है कि भारत जोड़ो यात्रा ने 136 दिनों में 4000 किलोमीटर का सफर तय किया, इस दौरान 75 जिलों, 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होकर यह यात्रा गुजरी। हर दिन राहुल गांधी की अगुवाई में यह यात्रा हुई।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *