आज जिला न्यायालय द्वारा ‘लोक अदालत’ में हुआ सैकड़ो का निवारण
नगर निगम प्रशासन द्वारा दुकान किराया, भू-भाटक, संपत्तिकर की लाखो की हुयी वसूली, आगे होगी बकाया राशियों पर कार्यवाही
सिंगरौली
बैढन जिला एवं सत्र न्यायालय सिंगरौली बैढ़न के दिशा – निर्देशन में लोक अदालत आयोजित हुआ था जिसमें समझौता के तहत अन्य कई प्रकरण जैसे वैवाहिक समझौता, आपकी झगड़ा निपटारा और इसी कई तरह अन्य तरह के विवादित प्रकरण निपटाने के लिये आज लोक अदालत का आयोजन हुआ था जिसमें कई लोगों का आपसी निपटारा हुआ ।
जिसमें वही पर नगर निगम आयुक्त पवन सिंह के मार्गदर्शन में कई लोगों का निपटारा किया गया और वहीं उनके अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा समझा-बुझाकर उचित बकाया जमा कराया गया और वही लगभग एक करोड़ लगभग 86 लाख रुपये की वसूली की गयी जिसमें संपत्ति कर, दुकान किराया, जल नल कर वसूली की गयी ।
वही बताते हैं कि नगर निगम द्वारा निर्मित दुकान महाराणा प्रताप शॉपिंग कांप्लेक्स कॉप्लेक्स, काली मंदिर रोड, दुकान, व्यवसायिक प्लाजा शॉपिंग फिर से वसूली व तालाबंदी की कार्यवाही की जायेगी ।
मौके पर नगर निगम उपायुक्त आरपी बैस, दिनेश दुबे, वार्ड प्रभारी एलके सिंह, विजय श्रीवास्तव, मनबहोर, अशोक वर्मा, राजकुमार, अजीत, विनोद बैस, अरविंद, पुनीत द्विवेदी, खुशबू विजय बैस, नीरज तिवारी, जोनल इंचार्ज रोहित चौरसिया, अशोक त्रिपाठी, कार्यवाही मे लगे रहे ।