कृषक के बाड़ी में ट्रांसफॉर्मर लगने से पूर्व में हुआ क्षति, जिसको लेकर कृषक आक्रोश
जबलपुर/मंडला
आपको बता दें कि मंडला जिले के विकासखंड निवास मुख्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहगांव के एक कृषक के बाड़ी में ट्रांसफॉर्म पूर्व से ही स्थापित है। जिसको लेकर कृषक सुरेश मरकाम पिता सहपत जाति गोड़ इनका कहना है की वर्ष 2018 में विद्युत विभाग कंपनी को मेरे द्वारा आवेदन दिया गया था कि मैं मकान बना रहा हूं तो ट्रांसफॉर्मर को अलग स्थान पर शिफ्टिंग करने का सूचना दिया था इसके बाद भी आज तक शिफ्टिंग नहीं किया गया है।
जबकि मेरे पूर्वजों के जमीन पर बिना अनुमति के मेरे बाड़ी में ट्रांसफॉर्म स्थापित किया गया है जो कि संवैधानिक तरीके से गलत है और उस दौरान मेरे हल चलाते समय एक नग पड़ा को करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई साथ ही उसी समय मेरे को भी करंट लगने के बाद मैं भी बेहोश हो गया था दूसरों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।
उसे मेरे को हानि क्षतिग्रस्त की राशि न कोई प्रकार की बीमा के रूप में विद्युत विभाग से सहायता राशि नहीं दिया गया। जो कि जमीन पुनिया बाई मेरी दादी मां के नाम पर है जिससे मैं मीडिया के माध्यम से शासन प्रशासन को अवगत करा रहा हूं कि मेरे बाड़ी से ट्रांसफॉर्म को अन्य स्थान पर शिफ्टिंग किया जाए।