November 17, 2024

प्रतिभा सम्मान समारोह सह वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन

0

शासकीय रानी अवंती बाई कन्या उच्च.माध्यमिक विद्यालय मण्डला में आयोजित सम्मान समारोह में केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री भारत सरकार हुए शामिल

जबलपुर/मण्डला
शासकीय रानी अवंती बाई कन्या उच्च.माध्यमिक विद्यालय मण्डला में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन मुख्य अतिथि फग्गन सिंह कुलस्ते केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री भारत सरकार विशिष्ट अतिथि विनोद कछवाहा अध्यक्ष न.पा.मण्डला, कमलेश तेकाम उपाध्यक्ष जिला पंचायत मण्डला एवं अखिलेश कछवाहा उपाध्यक्ष न.पा.मण्डला एवं जिला शिक्षा  अधिकारी सुनीता बर्वे की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभांरभ मां सरस्वती की प्रतिभा पर माल्यापण एवं दीप प्रज्जलन कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फग्गन सिंह कुलस्ते द्वारा प्रतिभावान छात्राओं को सम्मान पत्र, चेक एवं ट्राफी प्रदान की गई कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्राचार्य जयलक्ष्मी सोनी द्वारा पढा गया।

स्वतंत्रता के अमृतकाल में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह सह वार्षिकोत्सव में प्राचार्य विद्यालय परिवार की ओर से सभी का स्वागत किया गया । जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में हमारी बेटियां उत्तोत प्रगति कर सकें इस उद्देश्य को लेकर विद्यालय में यह कार्यक्रम सन 1992 से 2018 तक अनवरत् चलता रहा। किन्तु कोरोना काल की विभीषिका में यह कार्यक्रम नही हो सका।  

विद्यालय  की प्राचार्या जयलक्ष्मी सोनी ने अपने प्रतिवेदन में बताया कि विद्यालय परिवार व स्नेही जनों ने अपने परिजनो की स्मृति में कुल 244000.00 दो लाख चवालीस हजार की राशि दान में दी थी, जिसके ब्याज की राशि से यह सम्मान प्रदान किया जाता है। इस अवसर पर मैं विशेष रूप से डाॅ. दीपक रत्न सक्सेना जिन्होने अपने पिता व इस विद्यालय में अर्थशास्त्र के व्याख्याता रहे स्व.रामनारायण सक्सेना जी की स्मृति में एक लाख रूपये की एफ.डी. व श्री भैयालाल जी श्रीवास्तव द्वारा एक लाख की एफ.डी. प्रदान की गई मैं उक्त दोनों महानुभवों के प्रति मैं कृतज्ञता ज्ञापित करती हूॅ। जिन्होंने उक्त राशि प्रदान करने के लिए हमारे विद्यालय का चयन किया।

विद्यालय से राज्य स्तरीय बुशु प्रतियोगिताओं में विद्यालय की 4 छात्राओं ने सहभागिता दर्ज कर कु. रचना सिन्द्राम एवं राजकुमारी कुलस्ते विजेता बनी। विद्यालय राष्ट्रीय महत्व के कार्यो में विद्यालय की सहभागिता, हर धर तिंरगा अभियान, तुलसी जयंती में प्रथम, रेडक्राॅस के कार्यक्रमों में सहभागिता में हमेशा अग्रणी रहा है। विद्यालय में एन.एस.एस., रेडक्राॅस,गाईड, ईकाई सफलतापूर्वक संचालित है। नगर के पालकों से आग्रह है कि छात्राओं को इस विद्यालय में प्रवेश करवायें गुणवत्तायुक्त, शिक्षा एवं क्षमता उपलब्ध करवाने की गारण्टी विद्यालय परिवार के बदले पर मे देती हूॅ।

उद्बोधन की श्रृखंला में फग्गन सिंह कुलस्ते केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री भारत सरकार द्वारा आज के इस अवसर पर मैं छात्राओं को निराश होने या चिन्ता करने की बिल्कुल आवश्यता नही है क्योंकि भारत की तेजी से बढती हुई अर्थव्यवस्था  में रोजगार के अनन्त अवसर है जिसमें रोजगार अधिक है। यह हाॅल ही में माननीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन  द्वारा घोषित बजट से भी परिलक्षित होता है। जो विद्यालय के लिए गौरव की बात है।

छात्राओं को खूब पढ़ो एवं खूब बढ़ो का नारा दिया गया राज्य मंत्री ने घोषणा कि शासकीय रानी अवंती बाई कन्या उच्च.माध्यमिक विद्यालय  में मेरी सांसद निधि से 5 लाख रूपये विद्यालय परिसर में मंच के लिए स्वीकृत किए जाते है साथ ही शाला परिसर में स्थित भवन की मरम्मत के लिए 50 लाख रूपये अनुमोदन किया जाता है मेरा आप सभी छात्राओं से कहना है कि जीवन के हर क्षेत्र में आप कुशलता को प्राप्त करे एवं जीवन में सर्वथा आगे बढते रहे। विषिष्ट अतिथि विनोद कछवाहा नगर पलिका अध्यक्ष ने कहा कि पुस्तकालय के निकट स्थित स्वीकृत किए हुए अधूरे काम को में शीध्रता से पूर्ण करवाया जायेगा। इसी प्रकार शैलेष मिश्रा, अखिलेश कछवाहा एवं जिला शिक्षा अधिकारी  ने विद्यार्थियों को आर्शिवचन प्रदान किये एवं शाला की भूरी भूरी प्रशंसा की कार्यक्रम को प्रभावशाली मंच संचालन प्रवीण वर्मा ने किया।  

 कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रतिनिध जयदत्त झाा, वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य शैलेष मिश्रा एवं संदीप सिंह, पार्षद नरेश सिंधिया, सुधीर मिश्रा एवं ज्योति चैरसिया के साउ  जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, शाला परिवार एवं विद्यार्थियों कि गरिमामय उपस्थिति में संम्पन हुआ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *