संदिग्ध गुब्बारे के बाद कनाडा के एयरस्पेस में संदिग्ध वस्तु दिखी, अमेरिकी जेट ने किया ढेर
कनाडा
अमेरिकी लड़ाकू विमान ने कनाडा में साझा ऑपरेशन में एक अज्ञात वस्तु को यूकोन में मार गिराया है, जोकि अलास्का में है। पिछले हफ्ते अमेरिका ने चीन के एक संदिग्ध जासूसी गुब्बारे को मार गिराया गया था, उसके बाद एक बार फिर से अमेरिकी सेना की ओर से यह कार्रवाई की गई और आसमान में अज्ञात वस्तु को ढेर कर दिया गया है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडू ने कहा कि उन्होंने इसे गिराने का आदेश दिया था। पीएम ट्रूडू ने ट्वीट करके बताया कनाडा और अमेरिका के एयरक्राफ्ट ने साझा ऑपरेशन किया और यूएस एफ-22 ने संदिग्ध वस्तु को ढेर कर दिया है। कनाडा की सेना अब इस वस्तु के अवशेष को इकट्ठा करेगी और इसका विश्लेषण करेगी।
मामले की JPC से जांच कराने की मांग कनाडा के प्रधानमंत्री ने बताया कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से इस बारे में बात की है। कनाडा की डिफेंस मिनिस्टर अनीता आनंद ने ट्वीट करे कहा कि मैंने अमेरिका के डिफेंस सेक्रेटरी लॉय ऑस्टिन से बात की है और इस बात पर सहमति बनी है कि हम हमेशा अपने संप्रभुता को एकजुट होकर सुरक्षित रखेंगे। व्हाइट हाउस और कनाडा के पीएम ने नोराड और यूएस नॉर्दर्न कमांड के त्वरित और प्रभावी एक्शन की तारीफ की है, साथ ही इस बात को राजी हुए हैं कि वह हमेशा अपने एयरस्पेस को सुरक्षित रखेंगे, इसपर ट्रैक रखेंगे।