मतदाता सूची पर फोकस, कांग्रेस एक-एक वोटर का नाम चैक करेगी, कमलनाथ ने दिए टिप्स
भोपाल
प्रदेश कांग्रेस विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची की गड़बड़ियों को रोकने के लिए व्यापक रूप से हर क्षेत्र में अभियान चलाए। एक-एक वोटर का नाम लिस्ट में चैक किया जाए, ताकि सत्ताधारी दल बीएलओ और अन्य अफसरों पर दबाव डालकर फर्जी नाम नहीं जुड़वा सकें। इसके लिए जिला अध्यक्ष से लेकर बूथ कमेटी तक को सचेत और सक्रिय रहना होगा। यह बात आज प्रदेश कांग्रेस कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी और जिला संगठन मंत्रियों की बैठक में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कहीं।
उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव से पहले भी वोटर लिस्ट में भारी गड़बड़ी हम सब ने निकाली थी। इसके चलते लाखा फर्जी और दोहराव वाले नामों को सूची से निकाला गया था। इस बार भी लाखों लोगों के नाम इसी तरह से वोटर लिस्ट में आए हैं। इन सभी नाम को हटवाने का काम हमे करना होगा। बूथ की टीम को अभी से सक्रिय करना होगा, ताकि वे प्रिजिकल वेरिफिकेशन कर सकें।
इन्होंने दिए टिप्स
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष महेंद्र जोशी ने जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी और जिला संगठन मंत्रियों को इसमें ट्रैनिंग भी दी कि कैसे उन्हें मतदाता सूची में नाम चेक करना है। इसका उन्हें आसान तरीका भी बताया गया। साथ ही यह भी बताया कि इस तरह के ट्रैनिंग कैम्प हर जिले में और ब्लॉक स्तर पर भी लगाए जाएं, ताकि जल्द से जल्द ऐसे फर्जी मतदाताओं के नाम हटवाने का काम हो सके। उन्होंने बूथ पर सक्रिय रहने के भी टिप्स दिए। वहीं उपाध्यक्ष जेपी धनोपिया ने इस तहर के मामलों में निर्वाचन आयोग से संबंधित जानकारी और नियम बताएं।