नई शिक्षा नीति: BU लेगा 50% स्टूडेंट्स को पास कराने सप्लीमेंट्री एग्जाम
भोपाल
नई शिक्षा नीति ने पूरे एजुकेशन सिस्टम को चरमरा दिया है। नई शिक्षा नीति जहां प्रोफेसर और अधिकारियों को समझा नहीं आ रही है। वहीं विद्यार्थी अपने विषयों को लेकर आज भी कंफ्यूज बने हुए हैं। इसी पशोपेश में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष की परीक्षा में करीब 50 फीसदी विद्यार्थियों को सप्लीमेंटी दी गई है।
उन्हें पास करने के लिए बीयू ने 14 फरवरी से परीक्षाएं लेने का कार्यक्रम जारी कर दिया है। प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के बिगडेÞ रिजल्ट को देखकर उच्च शिक्षा विभाग ने परीक्षा की नीति बनाने में काफी वक्त लगा दिया है। फेल विद्यार्थियों का ग्राफ ज्यादा ऊपर नहीं जा सके, जिसके लिए विभाग ने विद्यार्थियों को दो विषयों की जगह चार विषयों में सप्लीमेंट्री दी है। सप्लीमेंट्री पेपर की संख्या में बढ़ोतरी नहीं होती, तो इसमें शामिल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 50 फीसदी से बढ़कर 75 फीसदी तक हो सकती थी। एग्जाम की पाली निर्धारित होने के बाद सबसे पहले बीयू ने सप्लीमेंट्री एग्जाम का कार्यक्रम जारी कर दिया है।
वेलेंटाइन डे से एग्जाम
वेलेंटाइन डे को लेकर युवाओं में काफी उत्साह रहता है। प्रदेश के करीब 35 हजार विद्यार्थी वेलेंटाइन डे से बीसीए, बीबीए, बीकाम, बीएससी और बीएससी होमसाइंस की परीक्षाएं देना शुरू करेंगे। बीए की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी, जो 31 मार्च तक चलेंगी।