November 17, 2024

8 हजार एप्लीकेशन पड़ोसी राज्यों से यूपी, बिहार, गुजरात से बनेंगे पटवारी

0

भोपाल

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की पटवारी एवं ग्रुप- 2, सब ग्रुप – 4 के नौ हजार 73 पदों पर भर्ती के लिए करीब 12 लाख 80 हजार आवेदन हुए हैं। इसमें प्रदेश से बाहर दूसरे राज्यों के करीब आठ हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं। इसमें अधिकतर संख्या यूजी के उम्मीदवारों की है। पटवारी में नियुक्ति होने के लिए उनके दस्तावेजों में योग्यता पूर्ण दिखाई दे रही है। उन्हें सिर्फ चयन मंडल की परीक्षा उत्तीर्ण करना है।

राजस्व विभाग के छह हजार 755 पदों पर होने वाली पटवारी की नियुक्ति में ग्रेजुएशन अनिवार्य की गई है। पटवारी चयन के लिए उम्मीदवारों का सीपीसीटी स्कोर कार्ड व हिंदी टाइपिंग एवं कंप्यूटर दक्षता सहित पास होना जरूरी है। उम्मीदवारों को सीपीसीटी परीक्षा नियुक्ति के बाद प्रोबेशन पीरियड तीन वर्ष के अंदर पास करना होगा। इसके अभाव में उनकी नियुक्ति निरस्त होगी। अपनी योग्यता को देखते हुए प्रदेश के एक लाख 72 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं। जबकि चयन मंडल को 12 लाख 80 हजार आवेदन मिले हैं। शेष आठ हजार उम्मीदवार दूसरे राज्यों के हैं। इसमें उत्तर प्रदेश से अवेदन जमा हुए हैं। इसके बाद बिहार गुजरात के बाद महाराष्टÑ से भी आवेदन जमा हुए हैं। चयन मंडल से मिली जानकारी के मुताबिक बाहरी राज्यों से मिले आवेदनों में उम्मीदवारों से योग्यता के सभी दस्तावेज जमा किए हैं। जबकि मप्र के हजारों उम्मीदवारों ने सीपीसीटी के दस्तावेजों को संलग्न नहीं किया है। उन्हें नियुक्ति के बाद तीन साल के अंदर सीपीसीटी देना होगा। ऐसा नहीं करने की दशा में उनकी सिलेक्शन निरस्त हो जाएगा। चयन मंडल यह परीक्षा 15 मार्च से दो पाली में लेना शुरू करेगा।  

परीक्षा दो चरणों में होगी। पहला चरण का समय सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। दूसरे चरण का समय दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक रहेगा। परीक्षा भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, रतलाम, सतना, खंडवा, नीमच, मंदसौर, सीधी, रीवा और सागर के परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed