प्रदेश का पहला शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय रायसेन जिले में बनेगा : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी
भोपाल
विकास यात्रा
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा है कि रायसेन जिले के भादनेर क्षेत्र को प्रदेश के पहले शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय के रूप में जल्द ही बड़ी सौगात मिलने वाली है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी रविवार को रायसेन जिले के ग्राम पंचायत भादनेर के ग्राम खरगावली में विकास यात्रा को संबोधित कर रहे थे। मंत्री डॉ. चौधरी ने विकास यात्रा में भादनेर, डाबरा इमलिया, पालीमिर्जापुर, मुरैलकला-निहालपुर और मुरैलखुर्द-पिपरियाखुर्द ग्रामों में जन-संवाद किया।
मंत्री डॉ. चौधरी ने ग्राम खरगावली में 40 लाख 82 हजार, ग्राम भादनेर में 11 लाख 38 हजार और ग्राम डाबरा इमलिया में 55 लाख 29 हजार रूपये के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। उन्होंने योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित किया।
मंत्री डॉ. चौधरी ने भादनेर शासकीय स्कूल तथा आँगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया और जल-कलश यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने ग्राम भादनेर तथा डाबरा इमलिया में पौध-रोपण भी किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अर्चना पोर्ते सहित स्थानीय जन-प्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन यात्रा में साथ थे।