गृहमंत्री अमित शाह को हल्के में ले रहे ललन सिंह, शाह के बिहार आगमन पर कह दी यह बात
बिहार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 फरवरी को बिहार आ रहे हैं। इस पर जब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने सवाल को हल्के में उड़ा दिया। आम तौर पर जब अमित शाह का नाम आते ही ललन सिंह कड़ा बयान देते हैं। जेडीयू अध्यक्ष अमित शाह का नाम सुनते ही तल्ख हो जाते हैं। बिहार में अमित शाह के आगमन और 25 फरवरी को उनके कई कार्यक्रमों को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ललन ने कहा कि इसमें कौन सी नई बात है।
पटना पार्टी कार्यालय में ललन सिंह ने कहा कि अमित शाह बिहार आ रहे हैं तो इसमें कौन-सी नई बात है। हर व्यक्ति को हर जगह घूमने का अधिकार है। वे भी बिहार में जहां चाहेंगे वहां घूमेंगे। अमित शाह जी आ रहे हैं इसमें कोई बुराई नहीं है। वे जितना घूमना चाहें घूमें। ललन सिंह ने अमित शाह के बिहार आगमन के सवाल पर कोई गंभीर जवाब देने के बजाए उसे हलके अंदाज में टाल दिया। उन्होंने कहा कि कहा कि हमारी रैली भी 25 फरवरी को होगी ही।
इससे पहले ललन सिंह कई बात अमित शाह को लेकर सवाल पूछने पर तीखी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। अक्सर वे अमित शाह को जुमलेबाज व्यक्ति बताते रहते हैं। ललन सिंह ने अमित शाह पर कई बार गंभीर आरोप भी लगाया। पूर्णिया में अमित शाह की रैली के बाद ललन सिंह ने अमित शाह को खुद से कमतर बातते हुए आत्मचिंतन की सलाह दे दी थी। लेकिन, इस बार जेडीयू अध्यक्ष का मूड बदला बदला लग रहा है।
गृह मंत्री अमित शाह अब आगामी 25 फरवरी को बिहार आने वाले हैं। पहले उन्हें 22 फरवरी को ही पटना आना था। दरअसल, भाजपा सांसद विवेक ठाकुर की ओर से पटना के बापू सभागार में स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती समारोह सह किसान मजदूर समागम का आयोजन किया जा रहा है। इसी समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय गृह मंत्री व सहकारिता मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। पहले आयोजन 22 फरवरी को होना था। लेकिन गृहमंत्री की व्यस्तता के कारण इसका डेट बदल दिया गया।