November 18, 2024

राज्यमंत्री उपाध्याय ने किया तुलसी नर्सरी का उद्घाटन

0

धार
धार जिले में लंबे समय से तुलसी नर्सरी की आवश्यकता महसूस की जा रही थी जहां पर केवल तुलसी के पौधे की सभी नस्ले उपलब्ध हो इसी बात को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद धार जिला और राजवाड़ा चौक सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय रत्नागरा में तुलसी नर्सरी का शुभारंभ किया गया आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन करते हुए राज्य मंत्री  जन अभियान परिषद उपाध्यक्ष विभाष जी उपाध्याय एवं जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक अमित शाह तथा आयोजक नवनीत जैन ने वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा पाठ कर तुलसी नर्सरी का विधिवत शुभारंभ किया तुलसी नर्सरी में तुलसी की विभिन्न प्रजातियां जैसेराम ,कृष्ण मरूआ, वन तुलसी और कपुर आदि नस्लें रखी जावेगी राजवाड़ा चौक सेवा समिति द्वारा आगामी समय में चयनित ग्रामों को तुलसी ग्राम के रूप में पहचान दिलाने के लिए इसी तुलसी नर्सरी से तुलसी के पौधे बांटे जाएंगे शहरी क्षेत्र के लिए भी इस स्थान से तुलसी के निशुल्क पौधे आगामी वर्ष प्रतिपदा से वितरण कार्य शुरू हो जाएगा कार्यक्रम में जिला समन्वयक नवनीत रत्नाकर सहित काल भैरव मंदिर के महंत श्री योगी एवं दीपक गहलोत संदीप मिश्रा विकासखंड समन्वयक श्रीमती रजनी यादव व सचिन त्रिवेदी अर्जुन मालवीय सहित जन अभियान परिषद के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे यह जानकारी अविनाश डावर ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *