November 18, 2024

रिपोर्ट में खुलासा :मेटा फेसबुक में जल्द ही छंटनी के दूसरे दौर की तैयारी

0

नईदिल्ली

फेसबुक की मूल कंपनी मेटा 11000 लोगों की नौकरी खाने के बाद अब छंटनी के दूसरे दौर की तैयारी कर रहा है। फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार मेटा ने कई टीमों के बजट को अंतिम रूप देने को स्थगित कर दिया है। दो कर्मचारियों ने इस बात की पुष्टि की है।

मेटा के साथ ही अमेजन, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसे टेक दिग्गजों ने चल रही आर्थिक मंदी के कारण बड़ी संख्या में छंटनी की भी घोषणा की है। अमेजन ने पिछले साल 10,000 कर्मचारियों की कटौती को इस साल की शुरुआत में कटौती के अपने अनुमानों को संशोधित कर 18,000 कर दिया। Google ने भी 2023 की शुरुआत अपनी अब तक की सबसे बड़ी छंटनी के साथ की। गूगल ने घोषणा की कि वह 12,000 कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है।

इस महीने की शुरुआत में मेटा ने ऐलान किया कि उसके 2023 के खर्च 89 से 95 बिलियन डॉलर के बीच होने की उम्मीद है। सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इस अवधि को "Year of Efficiency" बताया। मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक में बजट में देरी और संभावित नौकरी में कटौती की खबर से कर्मचारियों में चिंता व्याप्त हो गई है। कंपनी अपने खर्चों को नियंत्रित करने और अपनी बाटम लाइन को संरक्षित करने का प्रयास करती है। इसी समय तकनीकी क्षेत्र में बढ़ती अनिश्चितता वर्क फोर्स में कटौती की चिंता पैदा कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *