November 18, 2024

Air India दो साल में शामिल करेगी 90 से ज्यादा विमान

0

नई दिल्ली
टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया अगले दो साल में 90 से ज्यादा विमान शामिल करेगी क्योंकि यह अपनी मौजूदगी में विस्तार करने तथा और ज्यादा बाजार हिस्सेदारी हासिल करने की योजना बना रही है। इनमें वे 56 विमान भी शामिल हैं, जिनके लिए विमान कंपनी ने एयरबस और बोइंग के साथ विमानों के बड़े ऑर्डर को अब अंतिम रूप दिया है। ये उन 36 विमानों के अतिरिक्त होंगे, जिनके पट्टे की पहले घोषणा की गई थी। इनमें एयरबस एयरबस ए320नियो, ए321नियो और बोइंग 777 विमान शामिल हैं।

वर्तमान में एयर इंडिया के पस 115 विमान हैं। इसने विमानों का अपना पिछला ऑर्डर वर्ष 2006 में घोषित किया था। टाटा समूह की विमान कंपनियां (एयर इंडिया एक्सप्रेस, एआईएक्स कनेक्ट और विस्तारा सहित) लगभग 220 विमानों का परिचालन करती हैं। एयर इंडिया ने करीब 470 विमानों का ऑर्डर दिया हुआ है, जिसमें छोडे और बड़े आकार वाले एयरबस तथा बोइंग विमान शामिल हैं। ये विमान घरेलू स्तर पर मध्य और लंबी दूरी वाले मार्गों पर सेवा प्रदान करेंगे। विमान कंपनी को इन विमानों की डिलिवरी अगले सात से 10 साल के दौरान की जाएगी। इस सप्ताह औपचारिक घोषणा की जाएगी।

एक सूत्र ने कहा कि एयर इंडिया ने 190 बोइंग 737 मैक्स, 20 बोइंग 787 और 10 777 एक्स विमानों का चयन किया है। एयरबस के ऑर्डर में 210 A320नियो और 40 ए350 विमान शामिल होंगे। इसके अलावा, एयर इंडिया के पास 300 से अधिक विमानों के लिए विकल्प और खरीद अधिकार भी होंगे। विकल्प और खरीद अधिकार तय ऑर्डर के समान नहीं होते हैं तथा विमान का लाभ उठाने के लिए किसी विमान कंपनी को इसके इस्तेमाल की आवश्यकता होती है।

एयर इंडिया और बोइंग ने भेजे गए ई-मेल का जवाब नहीं दिया। एयरबस ने कहा कि वह ग्राहकों के साथ गोपनीय बातचीत पर कोई टिप्पणी नहीं करती है। विमानों की डिलिवरी इसी साल से शुरू हो जाएगी। इस ऑर्डर की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा कि विमान को 737 मैक्स विमान तत्काल मिलना शुरू हो जाएगा। छह एयरबस ए350 विमानों की डिलिवरी भी सितंबर से शुरू होने की उम्मीद है तथा यह एक साल के भीतर पूरी होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *