अब पटना जंक्शन के मेन गेट पर नहीं लगेगा जाम, रेलवे कर रहा यह काम
बिहारः
पटना जंक्शन के मुख्य द्वार की ओर पार्किंग में जाम की समस्या से निजात के लिये नई राह निकाली गई है। रेलवे ने मुख्य द्वार से कुछ दूरी पर आरएमएस कॉलोनी के पास वाहनों के लिए नई पार्किंग बनाने का निर्णय लिया है। इस पर काम शुरू कर दिया गया है।
पटना जंक्शन के मुख्य पोर्टिको के पास पार्किंग परिसर वाहनों से हमेशा भरा रहता है, जिससे सर्कुलेटिंग एरिया में राजधानी व अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों के समय जाम की स्थिति बन जाती है। नई व्यवस्था से पटना जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में वाहनों की आवाजाही पहले की अपेक्षा बेहतर हो सकेगी। मुख्य पार्किंग से नई पार्किंग की ओर जाने का रास्ता रहेगा या नहीं इस पर फिलहाल अधिकारी मंथन कर रहे हैं।
जर्जर हो चुकी कॉलोनी को तोड़ा जा रहा रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि पटना जंक्शन के जीआरपी थाने के पीछे स्थित आरएमएस कॉलोनी में नई पार्किंग बनेगी। इस कॉलोनी में बरसात के दिनों में काफी जलजमाव होता था, जिस कारण हर साल उसमें रह रहे रेल कर्मियों की भारी फजीहत होती है। कॉलोनी के लोग सामान्य बारिश होने पर भी रतजगा कर घरों से पानी निकालने में लगे रहते थे।
रेलवे ने एक साथ दो समस्याओं का निदान निकालते हुए इसे तोड़ने का निर्णय लिया और इस जगह दोपहिया और चार पहिया वाहनों की नई पार्किंग बनाने की रणनीति बनाई। शनिवार से जर्जर क्वार्टरों को ध्वस्त करने का काम भी शुरू कर दिया गया। परिसर को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर अगले कुछ दिनों तक अभियान भी चलेगा।
तीन माह में परिसर का काम होगा पूरा
इस पार्किंग परिसर की चौड़ाई 30 मीटर और लंबाई लगभग 250 मीटर होगी। पार्किंग परिसर को अगले तीन महीने में तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। नई पार्किंग तक जाने का दो रास्ता होगा। स्टेशन रोड में मस्जिद की बगल से जंक्शन की ओर जाने वाली सड़क से नई पार्किंग तक जा सकेंगे। साथ ही जीपीओ गोलंबर के पास से इस पार्किंग तक एक नया रास्ता बनाया जाएगा। इससे स्टेशन गोलंबर तक आने का झंझट नहीं रहेगा। यात्री जाम से बचेंगे और स्टेशन गोलंबर के पास तक आने जाने वाले समय में बचत होगी।