महल में शाही अंदाज में हुई शादी, फिर ऑडी कार और पिता के कारोबार में हिस्सा के लिए करने लगा उत्पीड़न
बरेली
बरेली में जयपुर के महल में शाही अंदाज में हुई शादी में करीब 4.15 करोड़ रुपये खर्च के बाद ससुराल वालों ने विवाहिता का उत्पीड़न शुरू कर दिया। उनसे दहेज में ऑडी कार और पिता के कारोबार में हिस्सा दिलाने की मांग कर प्रताड़ित किया गया। इस पर मध्यप्रदेश निवासी प्रोडेक्ट मैनेजर पति और सास-ससुर के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
सिविल लाइंस की भटनागर कॉलोनी में रहने वाली किनाशिल्फ चौहान उर्फ यशोधरा का कहना है कि उनकी शादी 12 दिसंबर 2019 को मध्य प्रदेश में सतना के प्रभात विहार निवासी युक्तेश्वर आदित्य सिंह परिहार उर्फ योगी से हुई थी। पति बंगलुरू की एक कंपनी में प्रोडक्ट मैनेजर हैं। शादी समारोह जयपुर के जय महल पैलेस में हुआ था, जिसमें उनके पिता सुरेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने 4.15 करोड़ रुपये खर्च किए थे। 53 लाख की नकदी, एक करोड़ से ज्यादा के जेवरात और गोल्ड बांड समेत अन्य इसमें शामिल था। शादी के बाद तीन जनवरी 2020 को वह पति के साथ बंगलुरू पहुंच गईं और चार दिन बाद ही सास कुसुम परिहार भी पहुंच गईं। वहां उन दोनों लोगों ने उन्हें प्रताड़ित कर ऑडी कार और पिता के कारोबार में हिस्सा दिलाने की मांग शुरू कर दी। कुछ समय बाद वह सतना वापस आ गईं तो पति, सास और ससुर नरेश सिंह ने फिर अपनी मांगें सामने रख दीं। मना करने पर उन्हें उंगली कटवाने, आंख फोड़ने और हत्या करके हादसा बनाने की धमकी दी जाती थी। दबाव बनाकर मायके से इश्योरेंस दस्तावेज, बैंक पासबुक आदि मंगवा ली गई।
सास ने बंदूक लेकर धमकाया
किनाशिल्फ चौहान उर्फ यशोधरा का आरोप है कि काफी उत्पीड़न बढ़ने पर उन्होंने अपने परिजन को जानकारी दी। इस पर 15 फरवरी को उनके पिता परिवार के अन्य लोगों के साथ ससुराल पहुंचे। उन लोगों ने ससुराल वालों को समझाने का प्रयास किया तो उनकी सास कुसुम परिहार बंदूक लेकर पहुंची और उन लोगों को धमकाकर ऑडी व कारोबार में हिस्सा देने पर ही उन्हें साथ रखने की बात कही। इसके बाद वे लोग उन्हें लेकर बरेली आ गए। इस मामले को लेकर उन्होंने एसएसपी से शिकायत की तो आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।