November 15, 2024

CM योगी की अध्यक्षता में आज होगी कैबिनेट की बैठक, कई अहम मुद्दों पर होगा फैसला

0

लखनऊ
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अध्यक्षता में आज यानी मंगलवार को सुबह 11 बजे 5 कालिदास मार्ग पर कैबिनेट की बैठक (cabinet meeting) होगी। इसके बाद CM योगी दोपहर 12 बजे 5 कालिदास मार्ग पर ही मंत्रिमंडल की बैठक भी करेंगे। इस बैठक में सीएम योगी यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UP Global Investors Summit 2023) में प्राप्त निवेश प्रस्ताव के क्रियान्वयन के सम्बंध में बात करेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे 5 कालिदास मार्ग आवास पर बैठक होगी। मुख्यमंत्री द्वारा अटल आवासीय विद्यालय को लेकर भी प्रस्तुतिकरण बैठक की जाएगी। इसके अलावा भी आज सीएम के कई कार्यक्रम है।
 
बैठक में इन मुद्दे पर लग सकती है मुहर
मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी की यह कैबिनेट बैठक में निवेश के प्रस्तावों को जमीन पर उतारने के लिए होगी। आज बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। चालू पेराई सत्र के लिए गन्ना मूल्य तय करने व 50 आईटीआई को अत्याधुनिक करने प्रस्ताव पर मंजूरी दी जा  सकती है। इसमें बजट सत्र को लेकर भी कई प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। विधानमंडल में राज्यपाल के अभिभाषण के मसौदे को भी मंजूरी मिलना संभव है। इस कैबिनेट बैठक में प्रदेश की नई फिल्म नीति को मंजूरी मिल सकती है, जिसमें फिल्मी नीति में संशोधन करते हुए ओटीटी पर फिल्म बनाने वाले निर्माताओं को भी सब्सिडी देने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *