डियर मॉम, सॉरी… 6 साल के बच्चे ने अपनी मां को लिखा नोट, बोलीं- ‘मरते दम तक संभाल कर रखूंगी’
नई दिल्ली
मां-बाप बनना आसान नहीं है। बच्चे होने के बाद सिर पर कई तरह की जिम्मेदारियों का बोझ आ जाता है। अपने काम से लेकर बच्चों का ख्याल रखने तक… एक मां के लिए ये सब इतना भी आसान नहीं होता। बावजूद इसके वो बच्चों का पूरी तरह से ख्याल रखती है। लेकिन जरा सोच कर देखिये.. कि अगर पूरे दिन मूड खराब हो या फिर ढेर सारे काम की थकान हो और बच्चा एक प्यारा सा नोट लिखकर आपकी सारी थकान दूर कर दे। जी हां! वायरल हो रहे लेटर में एक छोटे से बच्चे ने अपनी मां के लिए कुछ शब्द लिखे हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद एक बार को आप भी भावुक हो जाएंगे।
शेमेटोलॉजिस्ट, एमडी नाम के एक ट्विटर यूजर ने ये प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें एक बच्चे ने अपनी मां को प्यारा सा नोट लिखा है। नोट में लिखा कि मां, मुझे खेद है कि आपका दिन काफी रफ रहा। इसे पढ़ने के बाद मां भावुक हो गई और ट्विटर पर कैप्शन दिया कि इस नोट को वो मरते दम तक रखेगी।
महिला ने ट्टिटर पर लिखा कि मुझे अपने 6 साल के बच्चे से ये नोट मिला और इसे मैं मरते दम तक अपने पास रखूंगी। इस प्यारे से नोट को देखने के बाद मां ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स भी भावुक हो रहे हैं। बच्चे की इस प्यारी सी हरकत ने लोगों को हैरान कर दिया। इस पोस्ट पर डाले गए नोट को देखने के बाद लोग तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं।
एक यूजर ने कहा कि कितना प्यारा है ये। मैंने ओलिविया के बचपन से कई नोट्स संभाल कर रखे हैं। वो अब भी नोट्स लिखती है जिन्हें देखने के बाद मैं बेहद भावुक हो जाती हूं। एक ने कहा कि आपको इसे बिल्कुल संभाल कर रखना ही चाहिए। क्योंकि जिंदगी में न जाने कितने और रफ दिन आएंगे। ऐसे में ये मैसेज हमेशा ही आपके साथ रहेगा।