सीवान में दो बड़ी वारदात: शादी समारोह में शख्स का मर्डर, हुसैनगंज में गोली मारकर युवक की हत्या
सीवान
बिहार के सीवान जिले में बेखौफ अपराधियों ने सोमवार देर रात दो बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। मुफस्सिल थाना इलाके के जफरा में शादी समारोह में हुए विवाद के बाद एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। दूसरी वारदात हुसैनगंज में हुई। जहां सीवान-सिसवन रोड पर अपरादियों ने बाइक सवार युवक को गोली मार दी, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है।
पहला मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जफरा गांव का है। सोमवार देर रात स्थानीय युवक 30 वर्षीय बाबूजान अंसारी एक शादी समारोह में शरीक होने गया था। बताया जा रहा है कि गांव के ही सुदामा साह की लड़की की शादी में बारात आई थी। इस दौरान किसी बात को लेकर उसका किसी से विवाद हुआ और फिर बाबूजान को चाकू घोंप दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
भाई के साथ शादी में जा रहे युवक का मर्डर
दूसरा मामला हुसैनगंज थाना क्षेत्र के महुवल गांव का है। यहां सीवान-सिसवन मुख्य मार्ग पर अपराधियों ने बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान सीवान निवासी 25 वर्षीय अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अभिषेक अपने भाई के साथ बाइक पर सवार होकर सोमवार रात लगभग साढ़े 11 बजे हसनपुरा की तरफ बाइक से शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। इसी बीच महुवल के समीप स्थित चिमनी के सामने अपराधियों ने उसे गोली मार दी।
अभिषेक के सीने में दो गोलियां लगीं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गोली मारने के बाद अपराधी फरार हो गए। वारदात की सूचना पर हुसैनगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल गोली मारे जाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन आपसी रंजिश में हत्या की बात कही जा रही है। मृतक की आंदर ढाला के समीप बाबा रेस्टोरेंट नाम से एक होटल था। पुलिस अपने स्तर से मामले का पता लगाने में जुटी हुई है।