दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए होगी अलग लेन, अलवर के पास बनाया चार्जिंग पॉइंट
दिल्ली-मुंबई
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) पर इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए अलग से लेन बनाई जाएगी। इस लेन में अधिकतम 120 किलोमीटर की रफ्तार से इलेक्ट्रिक वाहन जैसे बस, कार और ट्रक दौड़ सकेंगे। वहीं एक्सप्रेसवे की बाकी तीन लेन पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों के लिए होंगी। रविवार को एक्सप्रेसवे के शुभारंभ के साथ ही अलग से लेन बनाने को भी तैयारी शुरू हो गई है। बता दें कि, इस एक्सप्रेसवे पर जर्मनी की तरह इलेक्ट्रिक कॉरिडोर बनाने की योजना है। इसके लिए पूरे एक्सप्रेसवे पर फाइबर केबल बिछाई जा रही है। भविष्य में कॉरिडोर बनाया जाएगा।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर आज आधी रात से देना होगा टोल टैक्स
मुंबई एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ एक-एक लेन इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए भी होगी। राष्ट्रीय राजमार्ग इलेक्ट्रिक वाहन (एनएचईवी) के प्रोजेक्ट निदेशक अभिजीत सिन्हा ने बताया कि मुंबई एक्सप्रेसवे को इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए फ्रेंडली बनाया जाएगा। ताकि इस एक्सप्रेसवे से गुजरने के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी इलेक्ट्रिक वाहन चालकों को न हो। उन्होंने बताया कि अभी अलवर के पास निजी कंपनी द्वारा चार्जिंग पॉइंट बनाया गया है। राहगीर अभी अपनी कार को चार्जिंग पर लगाकर यहां पर कुछ खा सकेंगे। उसके बाद फिर दौसा तक का सफर आराम से तय कर सकते हैं। हालांकि, अभी शुरुआत में चार्जिंग पॉइंट की ही व्यवस्था की जा रही है। भविष्य में वाहनों की संख्या बढ़ने पर चार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा।
दो इलेक्ट्रिक बस एक्सप्रेसवे पर चलेंगी : प्रोजेक्ट निदेशक अभिजीत सिन्हा ने बताया कि मुंबई एक्सप्रेसवे पर दो इलेक्ट्रिक बस दिल्ली से राजीव चौक होते हुए गांव अलीपुर से राजस्थान के दौसा तक जाएंगी। दो बस में एक बार में 80 लोग सफर कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभी यह बसें पुराने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर दिल्ली से जयपुर रूट पर चलाई जा रही हैं। आने वाले समय में धीरे-धीरे बस की संख्या बढ़ाई जाएगी। वहीं राजस्थान और जयपुर जाने वाले राहगीरों को अब दो विकल्प मिलेंगे।
बस में लग्जरी सुविधाएं : दिल्ली-जयुपर एक्सप्रेसवे पर चलने वाली इलेक्ट्रिक बस में एक सप्ताह आगे तक की एडवांस बुकिंग में चल रही है। एनएचईवी की ओर से चलाई जा रही इलेक्ट्रिक बस से जयपुर जाने वाले राहगीरों से 600 रुपये किराया वसूला जा रहा है, जबकि पेट्रोल और डीजल से चलने वाली बस 1200 रुपये तक का किराया लिया जाता है। वहीं बस में इंटरनेट, हर सीट पर आगे स्क्रीन लगाई गई है। बच्चो के लिए सेफ्टी लॉक, तोलियां, खाने-पीने के सामान और अखबार मिलता है। इसके अलावा मसाज और स्पा की भी सुविधा है।
एक से दो दिन में खुल जाएगा एक्सप्रेसवे
रविवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का राजस्थान के दौसा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को शुभारंभ किया था। सोमवार को कई राहगीर एक्सप्रेसवे से राजस्थान के दौसा जाने के लिए निकले, लेकिन रास्ता बंद होने से वह मायूस होकर वापस लौट गए। एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि अभी कुछ इंतजाम करने रह गए हैं। उनको पूरा किया जा रहा है। इंतजाम पूरे होने के बाद आमलोगों के लिए एक से दो दिन में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को खोल दिया जाएगा।
अभिजीत सिन्हा (प्रोजेक्ट निदेशक, एनएचईवी) ने बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अलग से लेन बनेगी। इसके अलावा अलवर में एक चार्जिंग स्टेशन भी बनाया गया है। यहां पर वाहनों को कुछ देर के लिए चार्ज किया जा सकता है। अभी एक्सप्रेसवे पर दो इलेक्ट्रिक बसों को चलाया जाएगा। भविष्य में जर्मनी की तर्ज पर इलेक्ट्रिक कॉरिडोर बनेगा।