तुर्की और सीरिया के और शरणार्थियों को देश में आने की अनुमति नहीं देगा : विदेश मंत्री
तेहरान
तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लु ने कहा है कि भूकंप के बाद तुर्की सीरिया से और शरणार्थियों को देश में आने की अनुमति नहीं देगा।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी अंकारा में अपने लीबियाई समकक्ष नेजला अल-मंगुश के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कावुसोग्लू ने कहा, हम और शरणार्थियों को अनुमति नहीं देंगे।
उन्होंने कहा, तुर्की ने संयुक्त राष्ट्र को तुर्की के दक्षिणी प्रांत किलिस के माध्यम से सीरिया में दो और सीमा द्वार खोलने की पेशकश की है, लेकिन इनका इस्तेमाल मानवीय सहायता के लिए किया जाएगा।
कावुसोग्लु के अनुसार, वर्तमान में सीरिया के विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्रों में मानवीय सहायता बाब अल-हवा बॉर्डर क्रॉसिंग के माध्यम से की जा रही है।
तुर्की के मंत्री ने कहा, हम सीरियाई लोगों के लिए मानवीय सहायता की सुविधा प्रदान कर रहे हैं, लेकिन हम नए सीरियाई शरणार्थी को आने नहीं दे रहे हैं।