पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार, हिन्दू महिला असिस्टेंट कमिश्नर को मिली पोस्टिंग, कौन हैं सना रामचंद?
पाकिस्तान
पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय के साथ अकसर अत्याचार, धर्म परिवर्तन की खबरें आती रहती हैं, लेकिन पहली बार किसी हिन्दू लड़की को पाकिस्तान में बड़ा सम्मान मिला है। पाकिस्तान के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की 27 साल की लड़की सना रामचंद को पोस्टिंग मिल गई है, जो पाकिस्तान की पहली हिन्दू महिला अधिकारी हैं। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सना रामचंद को पंजाब प्रांत के हसनअब्दाल में असिस्टेंट कमिश्नर और प्रशासक नियुक्त किया गया है, जो पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार हुआ है।
पाकिस्तान में ऐसा पहली बार हुआ है कि अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाली कोई हिंदू लड़की ने प्रतिष्ठित पब्लिक सर्विस परीक्षा सेन्ट्रल सुपिरियर सर्विस यानि सीएसएस पास की हो और अपने नाम का लोहा मनवाया हो। पाकिस्तान की रहने वाली डॉ. सना रामचंद पाकिस्तान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस के लिए साल 2021 में चुनी गई थीं। भारत के यूपीएससी की तरह ही ये परीक्षा पाकिस्तान की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक है। डॉ. सना रामचंद एमबीबीएस कर चुकी हैं और सिंध प्रांत के शिकारपुर जिले में प्रैक्टिस भी करती थीं। इसके साथ ही डॉ. सना रामचंद मास्टर्स इन सर्जरी भी कर चुकी हैं। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में ही सबसे ज्यादा हिन्दू रहते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक डॉ. सना रामचंद उन 221 सफल अभ्यर्थियों में शामिल होने में कामयाब हुई थीं, जिन्हें पाकिस्तान प्रशासनिक विभाग में ऊंचा ओहदा मिला है।
सना रामचंद को मिली पोस्टिंग
मई 2021 में इस कठिन परीक्षा का परिणाम आने के बाद डॉ. सना रामचंद ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'वाहे गुरु जी की खालसा, वाहे गुरु जी की फतह! मुझे ये बताने में बेहद खुशी हो रही है कि अल्लाह की कृपा से मैंने सीएसएस-2020 परीक्षा पास कर लिया है। इसका सारा क्रेडिट मेरे पैरेंट्स को जाता है।' आपको बता दें कि पाकिस्तान में सीएसएस परीक्षा पास करने के बाद उच्चतम रैंक हासिल करने वाले पहले प्रशासनिक विभाग, फिर केन्द्रीय पुलिस बल में शामिल होने का मौका मिलता है। इसके बाद विदेश विभाग आता है। इस परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थियों को प्रशासनिक विभाग में जाने का मौका मिलता है या अपनी मर्जी से छात्र पुलिस विभाग में भी जा सकते हैं, जहां उन्हें असिस्टेंट कमिश्नर का पद मिलता है, जो पुलिस महकमें में काफी शक्तिशाली पद माना जाता है। बीबीसी ऊर्दू की रिपोर्ट के मुताबिक डॉ. सना रामचंद पाकिस्तान की वो पहली महिला हैं, जो सीएसएस पास करने के बाद पीएएस के लिए चुनी गई थीं।