November 26, 2024

दायां या बायां कौन सा पैर घर से बाहर निकलते समय पहला रखना चाहिए

0

 हर व्यक्ति चाहता है उसके दिन की शुरुआत अच्छी हो, हर सुबह जब वो उठे तो एक नई ऊर्जा के उठे और उसका दिन बन जाए. लेकिन क्या आपको बता है कि हम अगर सुबह सवेरे अपने घर से बाहर निकल रहे हैं तो हमें कौन-सा पांव सबसे पहले घर से बाहर निकालना चाहिए.

जी हां अकसर ये बात कही जाती है कि घर से बाहर निकलते समय ऐसा करो, घर से बाहर जा रहे हो तो मुंह मीठा कर के जाओं, या फिर से दही खा के जाओं. अगर आप का एग्जाम है या आप अन्य किसी जरुरी काम से बाहर जा रहे हैं तो कहते है दही-चीनी खा के जाओ, ताकि अपने काम में सफल हो रहो. इन सभी छोटी-छोटी मान्यताओं का असर हमारे जीवन पर पड़ता है, और ये हमें काम करने की एनर्जी देती है साथ ही साथ आपके दिमाग को पॉजिटिव भी रखती है.

माना जाता है कि अगर का सुबह- सेवेरे अपने घर से बाहर निकल रहे हैं तो सबसे पहले दाहिना पांव घर से बाहर रखें. सबसे पहले दाहिना पांव घर के बाहर रखना बेहद शुभ माना गया है.ऐसा माना गया है कि अगर आप ऐसा करते है तो आप का दिन अच्छा जाता है. जब आप गृह-प्रवेश करते है तब भी आप अपने घर में कदम रखते हैं तब भी आप से दाहिने पांव से ही अंदर आने को कहा जाता है. वहीं जब नई दुल्हन शादी के बाद पहली बार घर आती है तो वो दाहिने पांव से कलश गिराकर दाहिना पांव ही सबसे पहले घर के अंदर रखती है.
 
ऐसा माना गया है कि उल्टा पांव पहले बाहर रखना निगेटिवटी का संकेत देता है. तो आप भी अगर इन छोटी-छोटी बातों को समझें और ध्यान में रखें, ऐसा करने से आपका दिन शुभ जाएगा, साथ ही आप जिस किसी काम को करने घर से बाहर जाएंगे वो सफल भी होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *