November 1, 2024

यश और धन प्राप्ति के लिए , रविवार को करें ये 5 उपाय

0

हिंदू धर्म में हर सप्ताह के सभी दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है, वैसे ही रविवार का दिन भगवान सूर्य को समर्पित है. इस दिन सूर्य देवता की पूजा करने से और उन्हें जल अर्पित करने से विशेष लाभ होता है. ऐसी मान्यता है कि रोजाना सूर्य देवता की पूजा करने से जीवन में हमेशा सफलता की प्राप्ति होती है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में रविवार के दिन कुछ उपायों के बारे में बताएंगे, जिन्हें करने से आपके जीवन में आ रही समस्याएं दूर हो जाएंगी.

 

रविवार के दिन जरूर करें ये उपाय

1.अगर आप भगवान सूर्य की कृपा पाना चाहते हैं, तो रविवार के दिन सुबह उठकर स्नान करें और उगते हुए सूर्य देवता को अर्घ्य दें. लेकिन इस बात का जरूर ध्यान रखें, कि तांबे के लोटे का ही इस्तेमाल करें, साथ ही फूल, रोली, अक्षत और मिश्री सूर्य देवता को अर्पित करें.

2.मनोकामना पूर्ति के लिए रविवार के दिन बरगद के पेड़ से टुटा हुआ हुआ पत्ता लेकर आएं और पत्ते पर अपनी कोई मनोकामना लिखें, इसके बाद उस पत्ते को जल में प्रवाहित कर दें.

3.रविवार के दिन झाड़ू खरीदना बेहद शुभ माना जाता है और अगर आप इस दिन झाड़ू खरीद रहे हैं, तो 3 झाड़ू खरीदें. इसके बाद सोमवार के दिन तीन झाड़ुओं को अपने करीबी मंदिर में जाकर दान कर दें.

4.अगर आप जीवन में सुख-समृद्धि और यश पाना चाहते हैं, तो रविवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे आटे से एक चौमुखी दीपक जरूर बनाएं और उसमें सरसों तेल जरूर डालें. इससे आपको जल्द लाभ होगा.

5.ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जो व्यक्ति धन और ऐश्वर्य प्राप्त करना चाहता है, तो उसे रविवार के दिन सोते समय अपने सिरहाने एक गिलास दूध भरकर सोना चाहिए, फिर उस दूध को अगले दिन बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *