November 28, 2024

जानिए कौन है बाड़मेर की मूमल, सूर्यकुमार यादव स्टाइल में करती है बैटिंग, सचिन तेंदुंलकर भी हुए दिवाने

0

जयपुर

 राजस्थान के बाड़मेर जिले की 8 वीं क्लास की बालिका मूमल सूर्यकुमार यादव की  स्टाइल में बल्लेबाजी करतीं है। मूमल के चौके-छक्के देखकर सचिन तेंदुलकर भी दिवाने हो गए है। सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर लिखा- 'कल ही तो ऑक्शन हुआ… और आज मैच भी शुरू? क्या बात है। वाकई आपकी बैटिंग को इन्जॉय किया।' पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले के शिव उपखंड क्षेत्र के कानासर शेरपुरा निवासी एक किसान की बेटी जो सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा आठ की छात्रा मूमल मेहर ने लगातार क्रिकेट में रेतीले पिच पर चौके व छक्के जड़ने का एक वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसके बाद पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए डब्ल्यूपीएल हैज टैग कर लिखा कल ही तो नीलामी हुआ.. और आज मैच भी शुरू? क्या बात है. वास्तव में आपकी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया।

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी हुए दिवाने

इस वीडियो को देखकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया व बाड़मेर जैसलमेर सांसद केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने अपने टि्वटर हैंडल से ट्वीट कर सराहना की है. उन्होंने लिखा है कि वही लोग खामोश रहते हैं अक्सर जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं। सतीश पूनिया ने बालिका की मदद भी की है। लड़की क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव की तरह चौके-छक्के मार रही है. शिव उपखंड क्षेत्र के कानासर गांव की रहने वाली मूमल के सात बहने और दो भाई है, मूमल ग्रामीण ओलंपिक खेल में जिला स्तर तक खेल चुकी है शिव पंचायत समिति के राजकीय विद्यालय कानासर में अध्यनरत है। बाड़मेर जिले के शिव शेरपुरा कानासर गांव की मूमल अभी 8वीं क्लास में पढ़ती है। पिता मठार खान किसान हैं। घर की हालत काफी खराब है। खेलने के लिए जूते भी नहीं हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *