November 17, 2024

महाधिवेशन से पहले माले में झोंकी पूरी ताकत, पटना में रैली आज; क्या संदेश देंगे दीपंकर भट्टाचार्य

0

बिहार

भाकपा माले की लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ रैली गांधी मैदान में आज होने जा रही है रैली में शामिल होने के लिए कार्यकर्ता पटना पहुंच गये हैं। नेहरू पथ व गांधी मैदान का इलाका लाल झंडे से पट गया है। महाधिवेशन से पहले होने वाली रैली के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य रैली के मुख्य वक्ता होंगे। उन्होंने मंगलवार शाम रैली स्थल गांधी मैदान का जायजा भी लिया। आईएमए हॉल में आयोजित प्रेसवार्ता में पार्टी नेताओं पोलित ब्यूरो सदस्य राजाराम सिंह और वी. शंकर ने बताया कि रैली के बाद एसकेएम सभागार में महाधिवेशन का उद्घाटन सत्र 16 फरवरी से शुरू होगा। यह 21 फरवरी तक चलेगा। इसमें देशभर के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

रैली को ये करेंगे संबोधित

रैली को झारखंड के विधायक विनोद कुमार सिंह, अखिल भारतीय किसान महासभा के महासचिव व पूर्व विधायक राजाराम सिंह, अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा, बिहार में विधायक दल के नेता महबूब आलम भी रैली को संबोधित करेंगे। मार्क्सवादी समन्वय समिति (मासस), आरएमपीआई- पासला (पंजाब), लाल निशान पार्टी व सत्यशोधक कम्युनिस्ट पार्टी (महाराष्ट्र) आदि सहयोगी पार्टियों के नेता भी रैली में शामिल होंगे। प्रेसवार्ता में केंद्रीय कमेटी सदस्य प्रो. सुधा चौधरी, श्रीराम चौधरी, छात्र युवा संगठन की सुचेता डे भी मौजूद रहीं।

महाधिवेशन में राष्ट्रीय मुद्दों पर होगी चर्चा

महाधिवेशन में देश व राज्य के सामने मौजूद ज्वलंत जन समस्याओं, बेरोजगारी, महंगाई, वास-आवास से विस्थापन, स्वास्थ्य-शिक्षा-सम्मानपूर्ण, महिलाओं पर बढ़ती हिंसा, सांप्रदायिक भेदभाव-नफरत-उन्माद और बटाईदार किसानों की दुर्दशा मुख्य मुद्दा होगा। इसके अलावा स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों के अलावा जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। अडानी-अंबानी को छूट जैसे मुद्दे भी उठेंगे। पार्टी संविधान व कार्यक्रम पर भी विचार होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *