November 17, 2024

श्री शंकर सरस्वती शिक्षा समिति ने ली 23 कुपोषित बच्चों की जिम्मेदारी

0

मुड़वारा
कलेक्टर अवि प्रसाद की प्रेरणा से अब आंगनबाड़ी केन्द्रों से कुपोषित बच्चों को गोद लेने गैर सरकारी संगठन भी आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज मंगलवार को मुड़वारा ब्लाक से समस्त 23 सैम (गंभीर कुपोषित) बच्चों को एक साथ श्री शंकर सरस्वती शिक्षा समिति द्वारा गोद लिया गया ।

कुपोषित बच्चों की माताएं आंगनबाडी केन्द्र चाका में अपने बच्चों के साथ उपस्थित हुई । उन्हें समिति द्वारा समारोह पूर्वक पोषण किट का वितरण किया गया एवं माताओं को पोषण किट के उपयोग के संबंध में प्रशिक्षण भी दिया गया। गोद लिये गये समस्त 23 बच्चों की निगरानी समिति एवं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 03 माह तक की जायेगी एवं उन्हें सुपोषित किया जायेगा। कार्यक्रम में श्रीमती विद्या पाण्डेय, परियोजना अधिकारी बाल विकास परियोजना मुड़वारा, राजेन्द्र झा, समिति प्रबंधक एवं उनके सहयोगी, जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास से भी रामप्रसाद पाण्डेय, संतोष पटेल सहित अन्य जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *