November 17, 2024

केरल सीएमओ के पूर्व मुख्य सचिव शिवशंकर को ईडी ने किया गिरफ्तार

0

केरल
आयकर विभाग ने लाइफ मिशन घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को केरल के मुख्यमंत्री कार्यालय के पूर्व मुख्य सचिव एम शिवशंकर को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि शिवशंकर को ईडी ने उनके सेवानिवृत्त होने के आखिरी दिन पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद उन्हें आज गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले सोमवार और मंगलवार को भी शिवशकर से ईडी ने पूछताछ की थी। गौर करने वाली बात है कि इस मामले में यह पहली गिरफ्तारी है। शिवशंकर को इससे पहले भी तीन बार अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है।
 
 यूनिटेक के प्रबंध निदेशक संतोष एपन ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए स्वप्ना सुरेश सहित अन्य आरोपियों ने 4.48 करोड़ रुपए की रिश्वत ली थी। स्वप्ना सुरेश ने आरोप लगाया था कि इस मामले में शिवशंकर शामिल हैं। यही नहीं रिपोर्ट की मानें तो स्वप्ना सुरेश के बैंक लॉकर से तकरीबन एक करोड़ रुपए मिले थे। स्वप्ना सुरेश ने दावा किया था कि यह पैसा शिवशंकर को रिश्वत में मिला था। बावजूद इसके शिवशंकर ने इस पैसे के बारे में पूछताछ के दौरान कुछ नहीं बताया।
 

शिवशंकर की बात करें तो चौथी बार उन्हें जांच एजेंसियों ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले 28 अक्टूबर 2020 को भी ईडी ने गोल्ड तस्करी मामले में शिवशंकर को गिरफ्तार किया था। 25 नवंबर को एनआईए ने उन्हें गोल्ड तस्करी मामले में गिरफ्तार किया था। 20 जनवरी 2021 को कस्टम ने डॉलर तस्करी मामले में गिरफ्तार किया था। यही नहीं उन्हें 69 दिनों तक जेल में भी रहना पड़ा था। जिसके बाद शिवशंकर को सेवा से निवृत्त कर दिया गया था। हालांकि बाद में वह फिर से बहाल हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *