November 17, 2024

चाय वाले ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, रुपए और जेवरात से भरा पर्स वापस लौटाया

0

ग्वालियर
अगर किसी को सड़क पर लाखों रुपए और जेवरात से भरा पर्स मिल जाए तो अधिकतर लोगों की नियत में खोट मिलेगा‌। वो उसे रख लेंगे, लेकिन मध्य प्रदेश के एक चाय वाले ने ईमानदारी की जो मिसाल पेश की है, वो काबिले तारीफ़ है। दरअसल भिंड जिले के बायपास भारौली बायपास के तिराहा स्थित ठेला लगाकर चाय बेचने वाले रामजी लाल श्रीवास को सड़क किनारे रुपए और जेवरात से भरा पर्स मिला। अगली सुबह पर्स लौटाकर उसने ईमानदारी का परिचय दिया। पर्स मिलने पर महिला ने रामजी लाल को धन्यवाद करते हुए 500 रुपए पुरस्कार के तौर पर दिए।

सोमवार को बबली अपने हसबैंड राकेश सिंह के साथ अपनी ससुराल कानपुर जा रही थीं। दोनों लोग भारौली तिराहा पर खड़े होकर कानपुर तरफ जाने वाले वाहन का इंतजार कर रहे थे, तभी बबली के हाथ से पर्स सड़क पर गिर गया। जिसमें लगभग 13 हजार रुपए और ज्वेलरी डाले हुए थे। यह पर्स रामजी लाल श्रीवास को मिला। जिसके बाद रामजी लाल ने भारौली तिराहा पर खड़े अन्य लोगों से पर्स गिरने के बारे में पूछा लेकिन किसी से कुछ पता नहीं चला।

 इधर पर्स गिरने के बाद बबली पति सहित देहात थाने पहुुंची। जिसके बाद पुलिसकर्मी ने तिराहा पर लगे सीसीटीवी कैमरे से सोमवार की फुटेज चेक किए। जिसमें रामजी लाल हाथ में पर्स लेते हुए दिखाई दिए। फुटेज देखने के बाद मंगलवार शाम को महिला रामजीलाल के चाय के ठेले पर पहुंची। जहां पर कुछ सवाल -जवाब के बाद रामजी लाल ने बबली को पर्स लौटा दिया। चाय वाले की इमानदारी देखते हुए महिला ने आभार जताते धन्यवाद किया।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *