आगरा के ताज महोत्सव की तारीख बदली, अब 18 फरवरी नहीं इस डेट को होगा कार्यक्रम शुरू
आगरा
आगरा में होने वाले ताजमहोत्सव की तिथि बढ़ गई है। अब 18 फरवरी के स्थान पर 20 फरवरी को उद्घाटन होगा। महोत्सव एक मार्च तक चलेगा। ऐसा 17 से 19 तक शाहजहां का उर्स होने और मुख्यमंत्री के 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी की जयंती में आने के कारण करना पड़ा है। ताजमहोत्सव की तैयारियां इस बार जी 20 की समिट के कारण प्रभावित होती दिख रहीं हैं।
हालांकि पर्यटन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जमीनी स्तर पर तैयारियों को एक-दो दिन में पूरा कर लिया जाएगा, लेकिन अब सारे काम जल्दबाजी में किए जा रहे हैं। समय काफी कम बचा है। उस पर छत्रपति शवाजी की जयंती भी आगरा किला में मनाई जा रही है। सीएम के आने के कारण विभिन्न विभागों के अधिकारी उसमें व्यस्त रहेंगे। इस बार की थीम विश्व बंधुत्व जी 20 रखी गई है। उसी के आधार पर शिल्पग्राम परिसर में चित्रकारी की जा रही है। मुक्ताकाशीय मंच को भी इसी थीम पर सजाया-संवारा जा रहा है।
पहले भी बदलती रहीं हैं तारीखें पिछले साल 10 फरवरी से सात मार्च तक उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव होने के कारण पहले से ही आचार संहिता लग गई थी। इसके चलते ताजमहोत्सव के टेंडर भी नहीं हो पाए था। तब मार्च में महोत्सव कराना पड़ा था। 2012 और 2017 में भी विधानसभा चुनाव के चलते ताजमहोत्सव 18 से 27 फरवरी के स्थान पर मार्च में कराया गया था।
मैथिली, पवन व अन्य बिखेरेंगे सुर का जादू
ताजमहोत्सव की व्यवस्थाओं में विलंब होने के कारण बालीवुड के बड़े कलाकार नहीं मिल पा रहे हैं। कुछ नाम तय किए गए हैं। मुक्ताकाशीय मंच पर इस बार पार्श्व गायिका हर्षदीप कौर, गायक अमित मिश्रा अपने सुरों का जादू बिखेंरेंगे। अपने भजनों के लिए प्रसिद्ध मैथिली ठाकुर भी महोत्सव में समां बांधेंगी। इंडियन आयडल फेम पवन दीप राजन और अरुणिता, मामे खान के कार्यक्रम भी होंगे। हैदराबाद के वारसी ब्रदर्स की कब्वाली और इंडियन ओशियन बैंड भी दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। कवि सम्मेलन और मुशायरा सूरसदन प्रेक्षागृह में होगा।